दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा, कटेकल्याण के प्रीमैट्रिक बालक एवं कन्या छात्रावास में अतिरिक्त कक्ष निर्माण संबंधी आमंत्रित निविदा को किया गया निरस्त

दंतेवाड़ा | कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास शाखा) जारी विज्ञप्ति अनुसार जिले में संचालित प्रीमैट्रिक कन्या छात्रावास दंतेवाड़ा,






कटेकल्याण एवं प्रीमैट्रिक बालक छात्रावास दंतेवाड़ा, कटेकल्याण में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य कराये जाने हेतु निविदा आमंत्रित की गई थी।



आमंत्रित निविदा को बस्तर पंडूम कार्यक्रम की व्यस्तता के चलते समय अवधि में नहीं खोले जाने के कारण निरस्त किया जाता है। उक्त कार्य हेतु नवीन निविदा पुनः प्रकाशित की जावेगी।
