ग्राम पंचायत बोरीगारका में पानी टंकी मरम्मत एवं नया पाईप लाईन बिछाने दिया आवेदन

दुर्ग | कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संयुक्त कलेक्टर मती लता उर्वशा एवं डिप्टी कलेक्टर उत्तम ध्रुव ने साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में पहंुचे जनसामान्य लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी।



उन्होंने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को कहा। जनदर्शन में अवैध कब्जा, आवासीय पट्टा, प्रधानमंत्री आवास, भूमि सीमांकन कराने, आर्थिक सहायता राशि दिलाने सहित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आज 125 आवेदन प्राप्त हुए।



आज जनदर्शन में शासकीय जमीन में अवैध कब्जा के अधिक आवेदन प्राप्त हुए।
जनदर्शन में शिकायत लेकर पहुंचे तितुरडीह वार्ड 19 के निवासियों ने अवैध शराब की हो रही बिक्री पर रोक लगाने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि वार्डवासियों के कठिन प्रयासों से तितुरडीह वार्ड से शराब दुकान को बंद कराया गया था, लेकिन बंद के होने के बावजूद अभी भी अवैध शराब की बिक्री हो रही है।

जिसके कारण मोहल्ले में आए दिन लड़ाई-झगड़े एवं मारपीट की स्थिति बनी रहती है। अवैध शराब की बिक्री होने से अब मोहल्ले के छोटे बच्चे भी शराब का सेवन कर रहे हैं। महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। सड़क पर शराबियों के गाली-गलोज के कारण मोहल्ला खराब हो गया है।
इसके अलावा वार्ड में पानी की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। नल से सुबह व शाम सिर्फ आधा घंटा ही पानी मिलता है, जिसके कारण पानी के लिए भटकना पड़ता है। इस पर संयुक्त कलेक्टर ने आबकारी विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
ग्राम पंचायत बोरीगारका सरपंच ने पानी टंकी मरम्मत एवं नया पाईप लाईन बिछाने आवेदन दिया। बोरीगारका में पूर्व में अमृत जल मिशन अंतर्गत पानी टंकी का निर्माण किया है, किंतु वर्तमान में वह क्षतिग्रस्त एवं लिकेज है। ग्राम में हैंडपंप से पानी की आपूर्ति किया जाता है। पानी टंकी की मरम्मत हो जाने से ग्रामवासियों को पानी के लिए परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा।
साथ ही उन्होंने उतई-रिसामा मार्ग में नई पाईप लाईन बिछाने के लिए आवेदन दिया। सड़क चौड़ीकरण करने के दौरान पाईप लाईन पूरी तरह से टूट गया है, जिससे कारण लोगों के घरों में पानी नही पहुंच पाता है। इस पर डिप्टी कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निरीक्षण कर कार्यवाही करने को कहा।
विनायकपुर के कृषकों ने आने जाने हेतु रास्ता दिलाने आवेदन दिया।
कृषकों ने बताया कि ग्राम विनायकपुर के तांदुला नदी पर बड़ा पुल का निर्माण किया गया है, जिसके किनारे से किसानों के आने जाने हेतु रास्ता बनाया गया है, लेकिन उसमें ट्रेक्टर, ट्राली गाड़ी ऊपर चड़ नही पाता है क्योकि पुल की ऊंचाई अधिक है जिसके कारण किनारे का रास्ता बहुत ऊंचा हो गया है।
वर्तमान में बना हुआ सड़क सकरा है। तीनों तरफ से गाड़ी आने जाने में हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। इस पर संयुक्त कलेक्टर ने संबंधित विभाग को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।