दुर्ग
गया नगर में युवक ने लगाई फांसी, कारणों की जांच में जुटी पुलिस

दुर्ग। कोतवाली थाना अंतर्गत गया नगर में शुक्रवार की सुबह एक युवक ने अपने घर में फांसी का फंदा बनाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरा और जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।



जानकारी के मुताबिक गया नगर निवासी भरत सोनी एक ज्वेलरी शॉप में काम करता था। शुक्रवार की सुबह वह अपने कमरे में दरवाजा बंद कर सोया था। जब वह बहुत देर तक बाहर नहीं निकला था तब परिवार वालों ने दरवाजा खटखटाया।



कोई आहट नहीं होने पर उन्होंने खिड़की से जाकर देखा तो भरत सोनी फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। जानकारी मिलते ही परिवार वालों ने दोपहर लगभग 2:00 बजे कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पोस्टमार्टम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।
