दिल दहला देने वाली वारदात: दोस्तों ने मिलकर युवक पर किया चाकू से हमला, मरा समझकर खेत में फेंका

बिलासपुर। जिले के कोटा थाना क्षेत्र से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां तीन युवकों ने मिलकर अपने ही दोस्त पर बेरहमी से चाकू से हमला किया और उसे मरा समझ खेत में फेंक दिया। घायल युवक ने पूरी रात दर्द से तड़पते हुए खेत में गुजारी। सुबह राहगीरों की नजर उस पर पड़ी तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।



घटना रविवार रात की है। लोरमी निवासी सलमान अली अपने दोस्तों के साथ किसी काम से कोटा आया था। काम निपटाने के बाद सभी युवक गोबरपाट इलाके में रुक गए और वहां शराब पीने लगे। देर रात शराब पीते समय सलमान अली का उसके दोस्तों बिट्टू वैष्णव और राकेश जायसवाल सहित अन्य साथियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।




विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर दोस्तों ने मिलकर सलमान पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमला इतना भयावह था कि सलमान लहूलुहान होकर ज़मीन पर गिर पड़ा। आरोपी युवक उसे मरा समझकर पास के एक खेत में फेंककर मौके से फरार हो गए।
पूरी रात सलमान गंभीर हालत में खेत में पड़ा रहा और मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन अंधेरे और सुनसान इलाके में कोई नहीं पहुंच सका। सोमवार सुबह जब ग्रामीणों ने उसे खून से सना पड़ा देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सलमान को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सलमान और हमलावरों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से हमले की साजिश रची गई थी। हालांकि, विवाद का असल कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर घायल सलमान अली का बयान दर्ज किया है और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।