सर्व धर्म पार्टी कांग्रेस द्वारा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती का भव्य आयोजन — दुर्ग शहर में निकली शोभायात्रा

दुर्ग | सर्व धर्म पार्टी काँग्रेस पार्टी कल डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर का जन्म उत्सव दुर्ग शहर में धूम धाम से मनाया गया | और उनकी शोभायात्रा बौद्ध समाज द्वारा निकाली गई। देखने वाली बात ये रही कि दुर्ग काँग्रेस कमेटी के वरिष्ट नेताओ से ले कर कार्यकर्ता इस शोभायात्रा का अभिवाद करने शहीद चौक में एकत्रित हो कर धर्मनिरपेक्षता का परिचय दिया।





यही कारण है कि काँग्रेस पार्टी को धर्मनिरपेक्ष पार्टी कहा जाता है। शोभा यात्रा के दौरान दुर्ग के वरिष्ट नेता अरुण वोरा जी ध्वज लहरा कर शोभा यात्रा को सम्मान दिया ।




इसी तरह दुर्ग के पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल जी शोभायात्रा का अभिवादन करते नजर आये। साथ ही दुर्ग के सम्मानीय नेता आर. एन. वर्मा व दुर्ग के छाया सांसद राजेन्द्र साहू जी विशेष तौर से उपस्थित हो कर शोभायात्रा का मान बढ़ाया।
काँग्रेस पार्टी के वरिष्ट पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति और उनका हौसला अफजाई करना ये एक प्रेम औऱ भाईचारे का संदेश दुर्ग शहर को देता है।