BREAKING NEWS : कांग्रेस विधायक के PSO ने खुद को मारी गोली, आत्महत्या से मचा हड़कंप

भाटापारा/बलौदाबाजार। भाटापारा विधायक इंद्र साव की सुरक्षा में तैनात निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) डिगेश्वर गागड़ा ने शनिवार को अपने सरकारी निवास में सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना विधायक निवास के पास स्थित क्वार्टर की है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।





जानकारी के अनुसार, डिगेश्वर गागड़ा पिछले एक साल से विधायक इंद्र साव की सुरक्षा में तैनात थे। दोपहर के समय उन्होंने अपने घर की छत पर जाकर सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।




घटना की जानकारी मिलते ही भाटापारा शहर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मानसिक, पारिवारिक और ड्यूटी से जुड़े पहलुओं की जांच कर रही है।