बघेरा वार्ड-56 के नागरिकों की परेशानी बढ़ी, राशन दुकान स्थानांतरित करने पर जताया विरोध

दुर्ग | वार्ड क्रमांक 56 साईं नगर, बघेरा के रहवासी इन दिनों अपने क्षेत्र की राशन दुकान को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने को लेकर खासे परेशान हैं। स्थानीय नागरिकों ने इस फैसले का विरोध करते हुए खाद्य विभाग में आवेदन सौंपा है और दुर्ग कलेक्टर को ज्ञापन देकर अपनी मांगों से अवगत कराया है।



वार्डवासियों का कहना है कि यह राशन दुकान लंबे समय से साईं नगर क्षेत्र में संचालित हो रही थी, जिससे स्थानीय लोगों, खासकर वृद्ध, महिलाएं और गरीब तबके के लोगों को अत्यंत सुविधा होती थी। लेकिन अब इसे बिना किसी जन-सुनवाई के दूसरे क्षेत्र में स्थानांतरित किया जा रहा है, जिससे आमजन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।




इस संबंध में नागरिकों ने अपनी बात रखते हुए सीजी सुपरफास्ट न्यूज़ चैनल के संपादक सुरेश गुप्ता को जानकारी दी और मीडिया से न्याय की गुहार लगाई। नागरिकों का कहना है कि प्रशासन और खाद्य विभाग को बिना जन सहमति के इस तरह का निर्णय नहीं लेना चाहिए।
स्थानीय नागरिकों की मांग है कि राशन दुकान को पूर्ववत स्थान पर ही संचालित किया जाए ताकि उन्हें दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। यदि उनकी मांगों की अनदेखी की जाती है, तो वे आगे जिला स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। वही वार्ड पार्षद ललित ढीमर ने वादा किया है कि राशन दुकान को दूसरे जगह स्थानांतरित करेगे |