ब्रेकिंग
जिला प्रशासन द्वारा आपातकालीन मॉकड्रिल का आयोजन — नागरिकों से सहयोग की अपील महापौर की चेतावनी; 24 घंटे में नाली से स्लैब एवं सीढ़िया नहीं हटा तो उसे बुलडोजर से तोड़ कर हटाया जा... कलेक्टर ने ली शालाओं और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के संबंध में बैठक सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत जनपद पाटन में हितग्राहियों को मिला लाभ, जल संरक्षण को लेकर लिया गया संक... मुख्यमंत्री साय ने स्व. मोहन लाल कुंभकार को दी श्रद्धांजलि प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 16 मई को - निजी क्षेत्र के 173 पदों पर होगी भर्ती नगर पंचायत के प्रभारी सीएमओ निलंबित, कार्य में लापरवाही पड़ी भारी तीन आबकारी सर्किल के प्रभारी अधिकारी निलंबित भारत-पाक तनाव के बीच दुर्ग में आज होगी मॉकड्रिल, आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों का परीक्षण नाबालिग प्रेमिका की आत्महत्या से मोहन नगर थाने में हंगामा, परिजनों ने लड़के को ठहराया जिम्मेदार
Uncategorized

इंदिरा मार्केट में चला प्रशासन का बुलडोज़र, विरोध के बीच सख्ती से हटाया गया अतिक्रमण

दुर्ग | नगर पालिक निगम द्वारा आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर भवन अधिकारी गिरीश दिवान,राजेंद्र ढाबाले,बाजार अधिकारी शुभम गोइर एवं अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर कुमार के नेतृत्व में आज निगम अधिकारियो ने सुबह 10 बजे से लगातार पुराने बस स्टैंड के आसपास के अतिक्रमण को हटा डटे रहे।नगर निगम अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छेड़ रखी है। इस क्रम में निगम का तोडू अमला शुक्रवार को इंदिरा मार्केट से अतिक्रमण हटाने दल बल के साथ पहुंचा। इस अभियान में अवैध कपड़ा दुकानों सहित अन्य दुकानों को भी हटाया गया है।कार्रवाही के मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन,दुर्ग थाना टीआई विजय यादव,मोहननगर टीआई शिव चंद्रा बाजार विभाग ईश्वर वर्मा,शशिकांत यादव सहित यातायात पुलिस एएसआई रमेश कुमार दुबे के अलावा सीएसएफ के जवान आदि मौजूद रहे।

बाजार अधिकारी शुभम गोइर ने बताया कि कार्रवाई यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए की गई है.अतिक्रमण हटाने का अभियान,नगर निगम ने दुर्ग के पुराने बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने के लिए एक अभियान शुरू किया।

निगम अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करता इसके पहले क्षेत्र के नाराज व्यापारियों ने कार्यवाही को लेकर विरोध जताया।भारी पुलिस बल के बीच मौके पर गहमागहमी का माहौल निर्मित हो गया। विरोध के बाद भी कार्रवाही चलती रही।साथ अतिक्रमण कर्ता स्वयं अपना अतिक्रमण समेट रहे है।

बाजार अधिकारी शुभम गोइर ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करना और शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना था।

हटाए गए अतिक्रमण।इस अभियान के दौरान पुराना बस स्टैंड स्टेशन रोड सड़क किनारे करीब 58 दुकान से अधिक अवैध दुकानें और अन्य अतिक्रमण हटाए गए।

उन्होंने बताया कि अतिक्रमण की वजह,अतिक्रमण की वजह से यातायात में बाधा और शहर की सुंदरता में कमी हो रही थी, इसलिए नगर निगम ने यह अभियान शुरू किया,अभियान का प्रभाव,इस अभियान के बाद पुराने बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्र में यातायात सुव्यवस्थित हो गया है और शहर की सुंदरता भी बढ़गी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button