ब्रेकिंग
अनुकंपा नियुक्ति पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का अहम फैसला — यदि परिवार में कोई सदस्य पहले से सरकारी सेवा ... आज फिर चला निगम का बुलडोजर,मोती कम्प्लेक्स के सामने से हटाए गए दो दर्जन से अधिक अतिक्रमण घर में डीजल डालकर आग लगाने का प्रयास करने तथा चाकु लहराकर लोगों को आतंकित करने वाला मास्टर माईण्ड गि... धारदार चाकू लहराकर लोगों को धमकाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत भेजा गया जेल नशा मुक्ति अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही: दो आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीली टैबलेट बरामद यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा "ऑपरेशन - सुरक्षा" अभियान के तहत यातायात व्यवस्था को सुगम-सुरक्षित बनाने ... -सूचना के बाद स्वयं भी अवैध कब्जा नही हटाने वाले शहर के सभी बड़े/छोटे कब्जाधारियों पर चलेगा निगम का ... हत्या की नीयत से चाकू से किया गया हमला, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार इंदिरा मार्केट में चला प्रशासन का बुलडोज़र, विरोध के बीच सख्ती से हटाया गया अतिक्रमण छत्तीसगढ़ में महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम, ‘महतारी वंदन योजना’ की 15वीं किस्त जारी
दुर्ग

घर में डीजल डालकर आग लगाने का प्रयास करने तथा चाकु लहराकर लोगों को आतंकित करने वाला मास्टर माईण्ड गिरफ्तार

सुपेला | प्रार्थीया संजू तिवारी  की रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध कं. 503/2025 धारा 328 (जी), 62, 190(3), बीएनएस, 25, 27, आर्मस एक्ट कायम किया गया । घटना के आगजनी व दहशत फैलाने वाले 2 आरोपी एवं 8 अपचारी बालकों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।

उक्त घटना का मास्टर माइंड टकला उर्फ दिलीप चौहान फरार हो गया था, जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी । आज दिनांक को  आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई । आरोपी अपराधिक पृष्ठ भूमि का है, पहले के 6 अपराध में जेल जा चुका है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में प्रभारी सुपेला उनि मनीष वाजपेयी, उनि दीपक चौहान,  सउनि मोतीलाल खुरसे, आरक्षक सुर्या एवं एसीसीयू की टीम की भूमिका उल्लेखनीय रही।

आरोपी –

टकला उर्फ दिलीप चौहान उम्र 27 वर्ष सांई नगर आदर्श पारा सुपेला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button