दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: संकल्प अभियान के तहत दो आरोपी गिरफ्तार, 4.732 किलो गांजा बरामद

दुर्ग | पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेज रामगोपाल गर्ग, वरि. पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल के मार्गदशन में एवं अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग सुखनंद राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में चलाये जा रहे संकल्प अभियान एक युद्ध नशे के विरूद्ध के तहत लगातार अवैध मादक पदार्थ का कारोबार करने वालो खिलाफ कार्यवाही की जा रही है|





व संदिग्धों पर निगाह रखी जा रही थी कि इसी क्रम में दिनांक 03.05.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि बीएसपी गेट मौहारी मरोदा नर्सरी के पास के एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा विक्रय कर रहा है कि सूचना पर थाना प्रभारी नेवई के निर्देशन में टीम गठित कर तत्काल वरि0 अधिकारियों को सूचना से अवगत कराकर हमराह स्टाफ व गवाहों के मौके पर पहुंचे जहां एक व्यक्ति जूपीटर स्कुटी में खडा मिला जिसक नाम पूछने पर एम कामेश राव पिता कृष्णा राव उम्र 47 साल पता मौहारी मरोदा का होना बताया, जिसे मुखबीर सूचना से अवगत कराकर विधीवत तलाशी लेने पर कामेश की स्कुटी के डिग्गी से 1.280 किग्रा गांजा मिला।




पूछताछ करने पर उक्त गांजा को मौहारी मरोदा निवासी प्रभुनाथ सिंह एवं यशोदा सिंह के घर लोकर बेचना बताने प्रभुनाथ सिंह के घर गये जहां प्रभुनाथ सकुंनत से फरार था, उनके घर की तलाशी लेने पर यशोदा सिंह के घर पर 3.452 किग्रा0 गांजा मिला जिसे गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। यशोदा सिंह से पूछताछ पर पति प्रभुनाथ सिंह द्वारा गंाजा लाकर घर पर रखना एवं दोनो मिलकर बेचना बताये।
आरोपीगणों को कृत्य धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट अपराध का घटित करना पाये जाने से विधीवत गिरफ्तार कर अपराध कायम कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया इसके अलावा पुलिस प्रशासन के द्वारा नशे के खिलाफ प्रचार प्रसार करने एवं जनता को जागरूक करने व नशे के आदी लोगो को पुर्नवास कराने का कार्य किया जा रहा है एव नशे का अवैध व्यापार करने वालो के खिलाफ भविष्य में भी कार्यवाही जारी रहेगा।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी राहुल बसंल (प्रशिक्षु भापुसे), उनि खगेन्द्र पठारे, सउनि रामचन्द्र कंवर, राजेश देवांगन, प्रआर हेमंत चंदेल, आर0 हेमंत नेताम, लक्ष्मीनारायण यादव,महिला आरक्षक दीप्ती चन्द्राकर, कीर्ति साहू का सराहनीय योगदान रहा।
क्रं. अप0 क्र एवं धारा अपराध क्र0 107/2025 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट
नाम गिरफ्तार आरोपी:-
एम कामेश राव पिता स्व कृष्णा राव उम्र 47 साल पता बीआरपी चौक मौहारी मरोदा थाना नेवई जिला दुर्ग जप्ती मादक पदार्थ गांजा 1.280 किलोग्रमा कीमत 10,000रू
जू पीटर वाहन क्रमांक सीजी 07 सीएच 2996 कीमत 40000रू. इलेक्ट्रानिक तराजू 500 रू
यशोदा सिंह पति प्रभुनाथ सिंह उम्र 34 साल साकिन हल्बा भवन के पास मौहारी मरोदा थाना नेवई जिला दुर्ग जप्ती – गांजा 3.452 किलोग्राम कीमत 27600 रू