अवैध रूप से नशीली मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलगांव | नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत अवैध शराब, मादक पदार्थ, नशीली दवाईयों की अवैध कारोबार तस्करी व बिक्री करने वालो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक कि 07.05.2025 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि पुलगांव क्षेत्र में सागर कण्डरा उर्फ मंग्गा रूआबांधा निवासी अपने पास मादक पदार्थ रख कर बेचने के लिए में घुम रहा है ।






सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेरा बंदी कर पकड़ा गया आरोपी के पास से 1. 60 कि.ग्राम बिक्री राशि 5500 रूपये वा एक मोबाइल जप्त किया गया। प्रकरण की विवेचना वा पूछताछ में अन्य आरोपी लिंगराज महानंद निवासी हॉस्पिटल सेक्टर के कब्जे से 530 ग्राम गांजा बिक्री राशि 3000 वा एक मोबाईल तथा अंकुश नायक निवासी तितुरडीह के कब्जे से 520 ग्राम गांजा बिक्री राशि 3500 वा एक मोबाइल इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से 2.110 कि.ग्राम गांजा एवं बिक्री की रकम जुमला 44000/- रुपए एवं 03 मोबाइल जप्त किया गया ।




अवैघ रूप से मादक पदार्थ गांजा रखे है तथा बिक्री कर रहे है । आरोपियों को थाना पुलगांव के अपराध क्रमांक 156/2025 धारा 20(ब)एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पुलगांव निरीक्षक पुष्पेंद्र भट्ट, उप निरीक्षक बेदराम चंद्रवंशी एवं थाना पुलगांव स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी-
1- सागर कण्डरा, रूआबांधा भिलाई
2- लिंग राज महानंद अस्पताल सेक्टर भिलाई
3- अंकुश नायक , तितुरडीह दुर्ग