महापौर शशि सिन्हा ने शौचालय की लापरवाही पर लगाई फटकार, अतिक्रमण हटाने और पेयजल समस्या के समाधान के दिए निर्देश

रिसाली| रिसाली नगर निगम की महापौर शशि सिन्हा ने वार्ड 18 के निरीक्षण के दौरान नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही त्वरित कार्रवाई की। मरोदा स्थित एच.एस.सी.एल. कॉलोनी के नागरिकों द्वारा की गई शिकायत के बाद उन्होंने सार्वजनिक शौचालय के केयर टेकर को जमकर फटकार लगाई।







नागरिकों ने बताया कि शौचालय सुबह समय पर नहीं खुलता, जिससे उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। महापौर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए केयर टेकर को तत्काल तलब किया और स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक दिन सुबह 5 बजे तक शौचालय हर हाल में खोला जाए।




महापौर ने जन स्वास्थ्य विभाग को ठेकेदार को नोटिस जारी कर शौचालय के खुलने का समय तय करने के भी निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान एम.आई.सी. सदस्य अनिल देशमुख, पार्षद रेखा देवी, विनय नेताम, उप अभियंता गोपाल सिन्हा, जन स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारी बृजेन्द्र परिहार तथा अनेक नागरिक उपस्थित थे।
नहर किनारे अतिक्रमण हटाने के आदेश
निरीक्षण के दौरान महापौर ने वार्ड 18 में नहर किनारे नगर निगम द्वारा किए गए सौंदर्यीकरण कार्य का भी अवलोकन किया, जिसमें पेवर ब्लॉक लगाए गए हैं। उन्होंने पाया कि स्थानीय व्यापारियों द्वारा पेवर ब्लॉकों पर ग्रील, गेट एवं अन्य सामग्री रखकर अतिक्रमण किया गया है। इस पर नाराजगी जताते हुए महापौर ने तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
पेयजल संकट के स्थायी समाधान की पहल
नागरिकों ने महापौर को बताया कि क्षेत्र में लो प्रेशर की समस्या के कारण पर्याप्त मात्रा में पेयजल नहीं मिल पा रहा है। महापौर ने समस्या के समाधान हेतु ओवरहेड टैंक निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही नागरिकों ने रामसाय साहू के घर से ढाल सिंग के घर तक नाली निर्माण और संतु कोऑपरेटिव से लालता प्रसाद के घर तक पेवर ब्लॉक लगाने की मांग की, जिस पर महापौर ने संबंधित विभाग को सर्वे कर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।