वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग व्दारा थाना/चौकी में कार्यरत एमओबी कर्मचारियों फिंगर प्रिण्ट सर्च स्लिम तैयार किए जाने हेतु दिया गया प्रशिक्षण

दुर्ग | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग विजय अग्रवाल व्दारा आज पुलिस कण्ट्रोल रूम, सेक्टर-06 भिलाई में संध्या जिले के थाना/चौकियों में कार्यरत एमओबी आरक्षकों की मीटिंग ली जाकर, कर्मचारियों को गिरफ्तार आरोपियों, सन्देहियों, मुसाफिरों के फिंगर प्रिण्ट सर्च स्लिम तैयार कर







नफीस साफ्टवेयर में अपलोड किए जाने का प्रशिक्षण दिया गया और हिदायत दिया गया कि सभी फिंगर प्रिण्ट पूर्ण विवरण के साथ स्पष्ट हो और तत्काल सर्च स्लिम तैयार कर इसे सीसीटीएनएस के नफीस साफ्टवेयर में अपलोडकिये जाने हेतु भेजेंगे ।
*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग दारा प्रशिक्षण के दौरान 11 इंक लेस पैड थाना सुपेला, भिलाई नगर, खुर्सीपार, छावनी, पुरानी भिलाई, जामुल, पद्मनाभपुर, मोहन नगर, उतई, दुर्ग एवं पुलगांव पुलगांव के एमओबी कर्मचारियों को वितरण किया गया। प्रशिक्षण में कुल 45 कर्मचारियों उपस्थित रहे ।



