ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला: 17 जिलों में आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी आपापुरा वार्ड 31 में चला महापौर महा सफाई अभियान का विशेष सफाई विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,जनता को बेहतर सुविधाएं देना हमार... गरीबों को पक्का मकान देना हमारा संकल्प, पीएम आवास योजना से बदल रही तस्वीर - शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री ने की 'अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों' की सराहना, ग्रामीण भारत में डिजिटल क्रांति की ओर ... विश्वदीप विद्यालय की मोक्षा बाफना ने 12वीं वाणिज्य में 95% अंक हासिल कर रचा कीर्तिमान, परिवार और शहर... जलगृह विभाग सलाहकार समिति की हुई बैठक,पानी बचाने मुहिम चलाने का हुआ निर्णय प्रभारी लीना दिनेश देवांग... विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद वृंदावन में लिया संतों का आशीर्वाद, पत्नी अनुष्का शर्... वार्ड क्रमांक 11 में पार्षद आशीष चंद्राकर द्वारा निशुल्क कंप्यूटर एवं ब्यूटी अकादमी कक्षाओं का संचाल... कर्मचारी नगर बुद्ध विहार में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन
दुर्ग

मानसून के पहले शहर के नाले-नालियों मे महा- सफाई अभियान, आयुक्त ने किया एमआईसी सदस्यों के साथ निरीक्षण, दिए निर्देश

दुर्ग | नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत 1 मई से लेकर 8 जून तक महापौर महा-सफाई अभियान के तहत बारिश शुरू होने के पहले महापौर अलका बाघमार के मार्गदर्शन में आज वार्ड नंबर 42 में आयुक्त सुमित अग्रवाल ने एमआईसी देव नारायण चन्द्राकर,नरेंद्र बंजारे,ज्ञानेश्वर ताम्रकर,स्थानीय प्रकाश गीते सहित संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।

आयुक्त ने सोमवार को कसारिडीह पंचमुखी मंदिर में नाले-नालियों की वृहद रुप से साफ-सफाई महापौर महा सफाई अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 42 कसारिडीह,आजाद चौक,राव कालेज, बेर पारा सुभाष नगर शिव मंदिर सहित चौराहे का निरीक्षण कर नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि मानसून के पहले शहर क्षेत्र के 60 वार्डो गली/मोहल्लों में जलभराव की स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए वृहद रूप से महा-सफाई अभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत शहर के समस्त नाले-नालियों की सफाई सुनिश्चित होगी।

आयुक्त ने एमआईसी सदस्य व पार्षद के मौजूदगी में कहा कि नाली सफाई के दौरान दिक्कत कर रही पुराने ओर बंद हो चुके नल कनेक्शन को हटवाए साथ ही पाइप लाइन लीकेज को सुधारने की बात कही।

महापौर  बाघमार और आयुक्त अग्रवाल ने नाला और गली/मोहल्ले के नालियों मे लोग कचरा ना डाले इसके लिए अपील की है।

निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य देव नारायण चन्द्राकर, नरेंद्र बंजारे,ज्ञानेश्वर ताम्रकर,स्थानीय प्रकाश गीते, सहायक स्वच्छता अधिकारी पंकज चंद्रवंशी, कर्मशाला अधिकारी शोएब अहमद,गौतम साहू,सुरेश भारती, रामलाल भट्ट सहित सुपर वाइजर उपस्थित रहे।

-मानसून के पहले शहर के निरन्तर नाले-नालियां हो रहें है साफ:

आयुक्त ने बताया कि  शहर के समस्त नाले नालियों की वृहद रुप से सफाई अभियान शुरुआत की गई है लगातार शहर क्षेत्र में अभियान चलाकर प्रतिदिन युद्ध स्तर पर महापौर महा- सफाई किया जा रहा है।

आयुक्त ने कहा कि हर वर्ष मानसून पूर्व नगर निगम यह सफाई अभियान करता है, परंतु इस वर्ष निर्देशित किया है कि इस कार्य की शुरुआत पहले से ही कर दी गई है।ताकि समय पर सफाई कार्य पूर्ण हो सके। जिससे भविष्य में जलभराव की स्थिति निर्मित ना हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button