ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ी फ़िल्म -जय वीरू के शूट मे पहुचे छत्तीसगढ़ी फ़िल्म प्रमोटर विकास यादव जिले में दिल दहला देने वाली घटना, एक ही परिवार के चार लोगों ने की आत्महत्या, इलाके में सनसनी CG BIG ब्रेकिंग: साय कैबिनेट के बड़े फैसले, जानिए मंत्रिपरिषद की बैठक के अहम निर्णय तेज रफ्तार बाइक बस से टकराई, युवक की मौके पर मौत डॉयल 112 एवं जिले की पुलिस पेद्रोलिंग स्टाफ को दिया गया प्रशिक्षण इंदिरा मार्केट वार्ड 30 में चला महासफाई अभियान अवैध रूप से हुक्का पीने की सूचना पर की गई रेड कार्यवाही तुलसी पौधा भेंट कर पर्यावरण एवं उद्यानिकी प्रभारी ने समिति की बैठक,एक पेड़ मां के नाम" का दिया संदेश सुशासन आवेदनों का आज दीपक नगर स्कूल में हुआ निराकरण बेखौफ अपराध, बेबस कानून: नशा, सट्टा और गौ तस्करी पर नहीं लग रहा लगाम
महासमुंद

जिले में दिल दहला देने वाली घटना, एक ही परिवार के चार लोगों ने की आत्महत्या, इलाके में सनसनी

महासमुंद | जिले के बागबाहरा कस्बे में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो मासूम बच्चे शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बसंत पटेल (40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बागबाहरा में चपरासी के पद पर पदस्थ थे। उनके साथ उनकी पत्नी भारती, 11 वर्षीय बेटी और 4 वर्षीय बेटे की भी मौत हो गई है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बसंत पटेल का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, वहीं उनकी पत्नी और बच्चों की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई है। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि पहले पत्नी और बच्चों को जहर दिया गया होगा, उसके बाद बसंत ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, घटना की आधिकारिक पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगी।

मृतकों के शव बरामद कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा सकें। वहीं इस दिल दहला देने वाली घटना के पीछे क्या कारण है, यह अभी रहस्य बना हुआ है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सकेगी। घटना से पूरे इलाके में शोक और भय का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button