छत्तीसगढ़ की जूही व्यास करेंगी 2025 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में देश का प्रतिनिधित्व, ‘ग्लोबल वार्मिंग’ और ‘वर्ल्ड पीस’ पर दिलाएंगी विश्व का ध्यान

दुर्ग | छत्तीसगढ़ के दुर्ग की प्रतिभाशाली जूही व्यास इस बार 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। वे ‘ग्लोबल वार्मिंग’ और ‘वर्ल्ड पीस’ जैसे वैश्विक मुद्दों पर दुनिया का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से 24 मई को कान्स के प्रतिष्ठित रेड कार्पेट पर रैंप वॉक करेंगी।







जूही व्यास पेशे से मेकअप आर्टिस्ट, पेजेंट ग्रूमिंग मेंटोर और सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उन्होंने अपने टैलेंट, मेहनत और खूबसूरती के दम पर न सिर्फ छत्तीसगढ़ में, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाई है। जूही ने अब तक कई ब्यूटी पेजेंट्स जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है, और अब कान्स फेस्टिवल में देश का प्रतिनिधित्व करना उनके करियर की एक बड़ी उपलब्धि है।




कान्स में छत्तीसगढ़ की चमक
फ्रांस के खूबसूरत शहर कान्स में हर साल आयोजित होने वाला यह फिल्म फेस्टिवल कला, संस्कृति और सिनेमा के क्षेत्र में एक वैश्विक मंच है। यहां दुनिया भर के फिल्म निर्माता, अभिनेता, निर्देशक और सिनेमा प्रेमी जुटते हैं। इस साल 13 मई से 24 मई 2025 तक आयोजित हो रहे फेस्टिवल का यह 78वां संस्करण है।
जूही का चयन इस प्रतिष्ठित मंच पर होना छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है।उनके रेड कार्पेट वॉक को लेकर प्रदेशवासियों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।
कला और सामाजिक सरोकार का संगम
जूही व्यास सिर्फ फैशन और ग्लैमर की दुनिया में ही नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और विश्व शांति जैसे अहम विषयों पर भी जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।कान्स फिल्म फेस्टिवल में उनकी उपस्थिति के माध्यम से वे इन ज्वलंत मुद्दों पर वैश्विक समुदाय का ध्यान खींचने का प्रयास करेंगी।
जूही की खास उपलब्धियां
- मेकअप आर्टिस्ट और पेजेंट ट्रेनर के तौर पर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान
- कई ब्यूटी पेजेंट्स में विजेता रहकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन
- अब कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व
- प्रदेशवासियों को जूही से बड़ी उम्मीदें
जूही के इस ऐतिहासिक पल को लेकर छत्तीसगढ़ के लोगों में गर्व और उत्साह का माहौल है।उनकी यह उपलब्धि प्रदेश की युवा पीढ़ी के लिए भी एक प्रेरणा है कि कड़ी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से कोई भी वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना सकता है।