ब्रेकिंग
राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ – रहटादह का 61 वां वार्षिक महाअधिवेशन डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह आयोजन 11 से 14 अप्रैल,मुख्य अथिति मेयर अलका बाघमार हुई शामिल कलेक्टर ने सुशासन संध्या चौपाल का किया अवलोकन जिले में बाल विवाह रोकने की कार्रवाई सफल, 16 वर्षीय बालिका का विवाह रोका गया अपने धर्म रक्षा के प्रति सच्चा सेवक बने,गजेंद्र यादव श्रद्धालुओं से मुलाकात कर जन्मोत्सव की दी बधाई गृह ग्राम दोनर बजरंग चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की ... एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर बनाने वाली कंपनी में विस्फोट,कई कर्मचारी घायल वाहन चालकों के लिए हेलमेट, सीटबेल्ट के उपयोग व लायसेंस एवं बीमा होना जरूरी- न्यायमूर्ति श्री अभय मनो... नागरिकों की शिकायते सुनने टोल फ्री नंबर 1800 233 0788 सेवा में डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार
कबीरधाम

पुलिस ने जुआ खेलते आधा दर्जन लोगों को किया गिरफ्तार

कवर्धा| इन दिनों आबकारी एक्ट, जुआ-सट्टा एंव अन्य अपराधिक गतिविधियो पर लोहारा पुलिस लगातार प्रभावी कार्यवाही करते हुए नजर आ रही है इसी कड़ी में एक बार फिर छ.ग.जुआ (प्रतिशेध्) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई है कार्यवाही में पुलीस ने 06 जुआडियानो को धर दबोचा है वही उक्त जुआड़ी व उनके फड से कुल जुमला रकम 40130 रूपये व 6 नंग मोबाईल किमती 66,000 रूपये , एक टाटा नैनो कार किमती 40,000 रूपये ,52 पत्ती तास एंव 1 नंग बोरी का फट्टी कुल जुमला किमती 146130 रूपये को जप्त किया गया है।

पुलीस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे एंव अति.पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (भा.पु.से.), पुष्पेन्द्र बघेल, एंव अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव के दिशा निर्देशन मे स. लोहारा प्रभारी द्वारा थाना क्षेत्र मे लगातार अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे दिनांक 06/09/2024 के दरमियानी रात्री मे मुखबीर सुचना साईबर टीम एंव थाना स.लोहारा के संयुक्त टीम के साथ बावा मंदिर के पास ग्राम बिरनपुर मे कुछ व्यक्ति तास पत्ती से रूपये पैसे से हारजीत की बाजी लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सुचना पर मुखबीर के बताये हुए स्थान पर घेराबंदी कर जुआ खेल रहे 06 जुआडियान को रंगे हाथो जुआ खेलते पकडा गया है|

उक्त जुआड़ी नीलम साहु पिता लखन साहु उम्र 23 साल निवासी ग्राम मंजगांव थाना कवर्धा , लीलाराम साहु पिता रामजी साहु उम्र 32 साल निवासी ग्राम कांपा थाना कवर्धा , सलमान खान पिता र्सेजुद्दीन खान उम्र 27 वर्ष निवासी आदर्शनगर थाना कवर्धा , राहुल कौशिक पिता गजरू राम कौशिक उम्र 23 साल निवासी वार्ड क्रमांक 26 कवर्धा थाना कवर्धा , शिवम ठाकुर पिता लाल सिंह ठाकुर उम 28 साल निवासी वार्ड क्रमांक 26 कवर्धा थाना कवर्धा व लोकचंद साहु पिता दयारामसाहु उम्र 40 साल निवासी ग्राम कांपा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम का होना बताया जा रहा है,जिनके कब्जे व पास एंव फड से कुल नगदी रकम 40130 रूपये , 52 पत्ती तास एंव 1 नंग प्लास्टिक बोरी का फट्टी ,6 नंग मोबाईल किमती 66,000 रूपये , एक टाटा नैनो कार किमती 40,000 रूपये कुल जुमला किमती 146130 रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।

आरोपीयो का कृत्य धारा – 3(2) छत्तीसगढ जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 का होने से मौके पर मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार कर मामला जमानतीय होने से सक्षम जमानतदार पेश करने पर मौके पर ही जमानत मुचलका पर रिहा किया गया आरोपीयो के विरूध्द थाना स. लोहारा मे अपराध क्रमांक 263/24 धारा – 3(2) छत्तीसगढ जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 का अपराध पजीबंध्द कर विवेचना मे लिया गया । आरोपीगण के विरूद पृथक से धारा 170 BNSS के तहत इस्तगाशा तैयार कर पेश किया जाता है लोहारा पुलिस का अभियान जारी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button