दुर्ग
नमन फूड प्रोसेस राइस मिल में अचानक लगी भीषण आग

दुर्ग। जेवरा सिरसा स्थित नमन फूड प्रोसेस (राइस मिल ) में आज सुबह अचानक धुआं लग गई। धीरे-धीरे आग ने जोर पकड़ लिया. इस बीच पूरे परिसर में आग फैल गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया है. अग्निश्मन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जानकारी के मुताबिक दुर्ग के जेवरा सिरसा स्थित सुबह एक फूड प्रोसेस फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। घटना की सुबह 6 से 7 बजे के बीच की बताई जा रही है. आग इतनी भयानक थी कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार आग को नियंत्रित करने की कोशिश में लग रहे. अभी भी टीम आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी है.


