गौ तस्करो के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई….

भिलाई: दुर्ग पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र शुक्ला के सख्त निर्देश के बाद जिले भर में गौ तस्करो के खिलाफ एक सराहनीय कार्रवाई की जा रही है। बता दे हाल ही में पाटन थाने में पदस्थ आरक्षक डिलेश्वर पठारे के गौ तस्करी में सम्लित होनी की सुचना जैसे ही पुलिस अधीक्षक को चली उन्होंने बिना देर किये तत्काल उसे सस्पेंड करते हुए उसी थाने में जहा वो आरक्षक तैनात था वहा उस पर FIR दर्ज कर उसे जेल भेज दिया जिसकी सराहना पुरे जिले में जोरो पर है। ऐसा पहली बार हुआ ज़ब पुलिस पर लगे आरोपों पर किसी SP ने ऐसा कड़ा और सख्त कदम उठाया हो।



बता दे की पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र शुक्ला की इस कार्यवाही से महकमे के सिपहे सलाहकार काफ़ी डरे और सहमे हुए है. साहब के डर से कहते फिर रहे है “बच के रहना रे बाबा बच के रहना रे बच के रहना रे बाबा सब पे नजर है” अब सिपहे सलाहकार ये भली भाती जान चुके है की साहब की कड़ी नजर सबकी तरफ है जिससे बचना फिलहाल नामुकिन है।



इसी क्रम में विगत कई वर्षो से जामुल थाना क्षेत्र के गोकुल धाम में गौ तस्कर सक्रिय थे कई अधीक्षक आये और गए कई मिडिया सस्थानों ने इसकी खबरें भी जोर शोर से प्रकसित की लेकिन इन तस्करो को टस से मस तक नहीं कर पाए लेकिन अब पुलिस अधीक्षक की सख़्ती के बाद सख्ते में आई पुलिस ने ना चाहते हुए भी इन तस्करो पर कार्रवाई करते नजर आ रहे है। SP जीतेन्द्र शुक्ला की इस सख़्ती की जिले भर में काफ़ी सराहना हो रही है।
