दुर्ग
रोड क्रॉस कर रहे बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मौत

दुर्ग | अंजोरा रायपुर बाईपास रोड रसमड़ा मे रोड क्रॉस कर रहे अधेड़ की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची अंजोरा चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। अंजोरा चौकी प्रभारी राम नारायण ध्रुव ने बताया कि ग्राम रसमड़ा निवासी 52 वर्षीय हीरालाल निषाद पिता नर्सिंग निषाद गुरुवार की सुबह लगभग 4:30 बजे बायपास रोड क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे जमकर टक्कर मार दी। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है।


