भिलाई
ससुराल में रह रहे पति ने पत्नी की गला दबाकर कर दी हत्या

भिलाई: भिलाई नगर थाना अंतर्गत ससुराल में रह रहे पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना बीती रात करीब 11 बजे की है। मृतिका आरती गौढ सेक्टर-6 महाराणा प्रताप के पास बस्ती में रहती थी। उसके साथ ही उसका पति संजय गौढ भी रह रहा था। बीती रात दोनों के बीच चलने को लेकर कहासुनी हो गई। इसकी वजह से पति तैश में आ गया।



इस बीच रात करीब 11 बजे उसकी पत्नी शौच के लिए बाड़ी में बने टॉयलेट में गई तो आरोपी पति संजय भी पहुंच गया और पीछे से उसका जोर से गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने दंपत्ति के बीच हुए विवाद के बारे में बताया। इस पर पुलिस ने आरोपी पति संजय को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी पति ने गुनाह कबूल कर लिया। इस पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर लिया।



आरोपी संजय गौढ
