दुर्ग
पूजा करने निकली किशोरी का शव, तालाब से बरामद

दुर्ग | दुर्ग के घासीदास वार्ड 47 में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी भावना सागर उर्फ बेबो का शव शीतला तालाब में मिला। वह कल शाम 6 बजे पूजा करने जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक नहीं लौटने पर परिजनों के द्वारा खोज शुरु की गई थी।



इस मामले में श्री धुन ने बताया कि किशोरी पढ़ाई कर रही थी तथा अपने पिता के साथ रहती थी। उसकी मां दूसरी शादी करके उसे छोड़कर जा चुकी थी। जहा मौत के कारण का जांच में खुलासा हो सकेगा।



इस दौरान जिला सेनानी एवं एसडीआरएफ दुर्ग प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर से तत्काल एसडीआरएफ की टीम के डीप डाइविंग अनुभवी जवान इंद्रपाल यादव द्वारा बॉडी को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। इस दौरान टीम प्रभारी ईश्वर खरे,हेमराज, मोहन, दिलीप एवं भूपेंद्र का सराहनीय योगदान रहा।