ब्रेकिंग
कलेक्टर ने सुशासन संध्या चौपाल का किया अवलोकन जिले में बाल विवाह रोकने की कार्रवाई सफल, 16 वर्षीय बालिका का विवाह रोका गया अपने धर्म रक्षा के प्रति सच्चा सेवक बने,गजेंद्र यादव श्रद्धालुओं से मुलाकात कर जन्मोत्सव की दी बधाई गृह ग्राम दोनर बजरंग चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की ... एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर बनाने वाली कंपनी में विस्फोट,कई कर्मचारी घायल वाहन चालकों के लिए हेलमेट, सीटबेल्ट के उपयोग व लायसेंस एवं बीमा होना जरूरी- न्यायमूर्ति श्री अभय मनो... नागरिकों की शिकायते सुनने टोल फ्री नंबर 1800 233 0788 सेवा में डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार अपर कलेक्टरों के मध्य कार्यों का विभाजन प्याऊ घर की सुविधा मिलने से लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल उपलब्ध होता है,स्वयंसेवी संस्थाओं ने हमेशा...
दुर्ग

पूजा करने निकली किशोरी का शव, तालाब से बरामद

दुर्ग | दुर्ग के घासीदास वार्ड 47 में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी भावना सागर उर्फ बेबो का शव शीतला तालाब में मिला। वह कल शाम 6 बजे पूजा करने जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक नहीं लौटने पर परिजनों के द्वारा खोज शुरु की गई थी।

इस मामले में श्री धुन ने बताया कि किशोरी पढ़ाई कर रही थी तथा अपने पिता के साथ रहती थी। उसकी मां दूसरी शादी करके उसे छोड़कर जा चुकी थी। जहा मौत के कारण का जांच में खुलासा हो सकेगा।

इस दौरान जिला सेनानी एवं एसडीआरएफ दुर्ग प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर से तत्काल एसडीआरएफ की टीम के डीप डाइविंग अनुभवी जवान इंद्रपाल यादव द्वारा बॉडी को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। इस दौरान टीम प्रभारी ईश्वर खरे,हेमराज, मोहन, दिलीप एवं भूपेंद्र का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button