कवर्धा
वन विकास निगम की टीम पर हमलावर लोग, एक दर्जन से अधिक ने की पिटाई

कवर्धा | कवर्धा में वन विकास निगम की टीम पर जानलेवा हमला हुआ है। मुखबिर की सूचना पर अधिकारी चोरी रोकने पहुंचे थे, लेकिन रेत माफियाओं ने उन पर हमला कर दिया। अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया, जिसमें एक अफसर की वर्दी फट गई और एक के सिर में चोट आई। दूसरे अधिकारी को भी चोटें आई हैं। आरोपी रेत माफिया फरार हो गए, लेकिन पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।



इस हमले में लगभग 15 से 20 लोग शामिल थे, जिनमें बच्चे भी थे। कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम डालामौहा के कुदूर झोरी नाला से रेत निकालकर परिवहन किया जा रहा था। वनमंडलाधिकारी शशि कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


