ब्रेकिंग
राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ – रहटादह का 61 वां वार्षिक महाअधिवेशन डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह आयोजन 11 से 14 अप्रैल,मुख्य अथिति मेयर अलका बाघमार हुई शामिल कलेक्टर ने सुशासन संध्या चौपाल का किया अवलोकन जिले में बाल विवाह रोकने की कार्रवाई सफल, 16 वर्षीय बालिका का विवाह रोका गया अपने धर्म रक्षा के प्रति सच्चा सेवक बने,गजेंद्र यादव श्रद्धालुओं से मुलाकात कर जन्मोत्सव की दी बधाई गृह ग्राम दोनर बजरंग चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की ... एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर बनाने वाली कंपनी में विस्फोट,कई कर्मचारी घायल वाहन चालकों के लिए हेलमेट, सीटबेल्ट के उपयोग व लायसेंस एवं बीमा होना जरूरी- न्यायमूर्ति श्री अभय मनो... नागरिकों की शिकायते सुनने टोल फ्री नंबर 1800 233 0788 सेवा में डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार
कोरबा

29 सितंबर को आयुर्वेद योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर: हृदय रोगों के लिए नई उम्मीद

कोरबा:  कोरबा में 29 सितंबर, 2024 को विश्व हृदय दिवस के अवसर पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ, आयुष मेडिकल एसोसिएशन, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, और विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वाधान में एक निःशुल्क आयुर्वेद योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर श्री शिव औषाधलय, एमआईजी 20, आरपी नगर फेस 2, निहारिका कोरबा में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा।

शिविर में मिलेंगी सुविधाएँ:

  • निशुल्क ईसीजी जांच
  • सडन कार्डियक अरेस्ट से जीवन रक्षा के लिए प्रशिक्षण: “सावित्री आसन” और “सीपीआर थेरेपी”
  • उच्च रक्तचाप और मधुमेह की निशुल्क जांच: साथ ही, उपचार हेतु परीक्षित औषधियाँ और अर्जुन टैब भी वितरित की जाएँगी।
  • अर्जुन क्षीर क्वाथ: हृदय रोगियों के लिए निशुल्क पिलाया जाएगा।
  • स्वास्थ्य पुस्तिकाएँ: हृदय रोगों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
  • योगाभ्यास और प्राणायाम का प्रशिक्षण: व्यक्तिगत रूप से अभ्यास कराया जाएगा।
  • जीवनशैली पर परामर्श: आहार-विहार, दिनचर्या, और ऋतुचर्या के बारे में जानकारी दी जाएगी।

शिविर के संयोजक:

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ कोरबा के संयोजक डॉ. संजय वैष्णव ने बताया कि यह शिविर लोगों को हृदय रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसमें अनुभवी चिकित्सक, जैसे कि डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा, डॉ. राजेश राठौर, और अन्य चिकित्सक अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे।

अंचलवासियों से अपील की गई है कि वे इस निःशुल्क शिविर का लाभ उठाएँ और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।

तारीख: 29 सितंबर 2024
स्थान: श्री शिव औषाधलय, एमआईजी 20, आरपी नगर फेस 2, निहारिका कोरबा
समय: प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक

इस विशेष अवसर पर सभी को आमंत्रित किया गया है।

शिविर में पंजीयन कराने हेतु मो.नंबर 9826111738 पर संपर्क कर जांच हेतु निर्धारित समय प्राप्त किया जा सकता है जिससे शिविरार्थियों को असुविधा न हो ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button