दुर्ग
शराब माफिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध गोवा व्हिस्की और अंग्रेजी शराब बरामद

दुर्ग | दुर्ग के नगपुरा चौकी पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी, अजय टंडन (33 वर्ष), के पास से तीन पेटी अवैध गोवा व्हिस्की जब्त की।



पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि साईं मंदिर के पीछे आंवला बगीचा नगपुरा के पास एक युवक शराब बेचने के उद्देश्य से खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की और अजय टंडन को गिरफ्तार किया। उसके पास से कुल 150 पौव्वा गोवा व्हिस्की और 19,500 रुपए कीमत की शराब बरामद की गई। साथ ही, 510 रुपए नगद भी जब्त किए गए।



आरोपी के पास शराब रखने का कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं होने पर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच जारी रखी है।
