छत्तीसगढ़
सेवा पखवाड़ा: स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, लोगों को मिली निशुल्क स्वास्थ्य सेवा

आज सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ शिविर का आयोजन कतुलबोर्ड शासकीय विद्यालय वार्ड 60 में मेरे श्वेता ताम्रकार द्वारा अपनी माता श्यामा ओझा की स्मृति में किया गया।



जिसमे आप सभी आदरणीय की उपस्थिति जिला अध्यक्ष बीजेपी जितेंद्र वर्मा ,आदरणीय अजय तिवारी भैय्या , जिला उपाध्यक्ष अलका भाघमार ,आशीष निम्जे जिला मंत्री,शिवेंद्र परिहार ,धर्मेंद्र यादव ,दिव्य कलिहारी महिला मोर्चा अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष सिकोलभाठा पटरिपार सुनील अग्रवाल ,महामंत्री मनमोहन शर्मा, महिला मोर्चा महामंत्री जयश्री राजपूत,कोषाध्यक्ष मंजू पांडे ,वार्ड पार्षद जयश्री जोशी आप सभी का में आभार व्यक्त करती हु। स्वास्थ शिविर में कुल 123 व्यस्क 100 बच्चो ने स्वास्थ परिक्षण करवाया। एवं सभी बच्चों को न्योता भोज करवाया गया।


