नायब तहसीलदार के नाम पर ठगी: पति-पत्नी की जालसाजी में 29 लाख का चूना

भिलाई.। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत नायब तहसीलदार के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दंपत्ति के खिलाफ धारा 420, 120 बी, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है।



कतोवाली पुलिस ने बताया कि मामले में ग्राम मोहलाई दुर्ग निवासी किसान नोखेलाल सिन्हा ने शिकायत की थी। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि ग्राम मोहंदी निवासी रेखराज खेलवार और उसकी पत्नि भारती खेलवार से पुराना परिचय था। वर्ष 2014-15 के मध्य उसकी रेखराज खेलवार से जान पहचान हुई थी। रेखराज खेलवार अपनी पत्नी भारती खेलवार के साथ पीड़ित के घर आना जाना करते थे।



दोनों पति पत्नी ने सीजीपीएससी में बड़े अधिकारियों से संबंध होने का दावा किया। इसके चलते आरोपी दंपति ने सीजी पीएससी के माध्यम से नायब तहसीलदार के पद पर सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दिया। दोनों की बातों में कर उसने लोन और रिश्तेदारों से उधार लेकर पैसे जुटाए. हालांकि आरोपियों ने उसे इसमें 30 से 35 लाख रूपये का डिमांड की।
लेकिन उसने 29 लाख 50 हजार रुपए में सौदा तय किया। पैसा मिलने के बाद न नौकरी लगी और पैसा वापस आया। इस बीच दोनों पैसे लौटाने की बात पर टालमटोल करते रहे।