ग्रामीणों का बदला: आदतन बदमाश की हत्या, 26 आरोपी हिरासत में

भिलाई | ग्राम हथखोज शीतला पारा में रविवार रात करीब 11 बजे ग्रामीणों ने पीट-पीटकर आदतन बदमाश आशिक विश्वकर्मा की हत्या कर दी। उसके दोस्त मौके से भागने में कामयाब रहे।



सूचना पर पुरानी भिलाई पुलिस आधी रात को ही घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने अब तक 26 से अधिक ग्रामीणों को हिरासत में लिया है। इस घटना से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं बड़ी संख्या में ग्रामीण भिलाई तीन थाना पहुंचे है।



अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर सुबह से ही पुरानी भिलाई थाना में जमे हुए है। एएसपी ने बताया की बीती रात ग्राम हथखोज शितलापारा वार्ड-3 की घटना है। आशिक विश्वकर्मा कुछ महीनों से जामुल कैलाश नगर में रह रहा था।

मृतक आदतन बदमाश था, मारपीट के मामले में आरोपी 2 सितंबर को जेल गया था और 4 अक्टूबर को जेल से छूटकर आया था, 5 अक्टूबर को ग्रामीणों से उसका झगड़ा हो गया था उसी झगड़ा की सुलह के लिए उसे हथखोज बुलाया गया था। मृतक और लोगो के बीच सुलह हो गया था फिर मृतक ने बीयर पीने की डिमांड की तो उसे बीयर दिया गया, बीयर पीते पीते फिर विवाद हो गया और मृतक अपने पास रखे धारदार हथियार से मारने की बात कहते हुए उग्र हो गया जिस पर ग्रामीण ने भी डंडा, लाठी और हाथ- मुक्को से हमला कर दिया। मृतक के साथ आए उसके दोस्त मौके से भाग गए।
ग्रामीणों ने मृतक को इतना मारा को वो अधमरा हो गया था, उसे सुपेला शासकीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल दुर्ग रेफर कर दिए, जहा उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई थाना प्रभारी महेश ध्रुव फिर से घटना स्थल पहुंचे है, हिरासत में लिए गए ग्रामीणों का बयान लिया जा रहा है। घटना के बाद से छावनी सीएसपी हरीश पाटिल देर रात से अल सुबह तक पुरानी भिलाई थाना में डेट हुए थे।