ब्रेकिंग
राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ – रहटादह का 61 वां वार्षिक महाअधिवेशन डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह आयोजन 11 से 14 अप्रैल,मुख्य अथिति मेयर अलका बाघमार हुई शामिल कलेक्टर ने सुशासन संध्या चौपाल का किया अवलोकन जिले में बाल विवाह रोकने की कार्रवाई सफल, 16 वर्षीय बालिका का विवाह रोका गया अपने धर्म रक्षा के प्रति सच्चा सेवक बने,गजेंद्र यादव श्रद्धालुओं से मुलाकात कर जन्मोत्सव की दी बधाई गृह ग्राम दोनर बजरंग चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की ... एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर बनाने वाली कंपनी में विस्फोट,कई कर्मचारी घायल वाहन चालकों के लिए हेलमेट, सीटबेल्ट के उपयोग व लायसेंस एवं बीमा होना जरूरी- न्यायमूर्ति श्री अभय मनो... नागरिकों की शिकायते सुनने टोल फ्री नंबर 1800 233 0788 सेवा में डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार
देश

कंडोम के एतराज ने खोला राज, पत्नी की पति को एड्स देने की गहरी वजह

जोधपुर| राजस्थान के जोधपुर शहर के माता का थान थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला दर्ज हुआ है। इस मामले में पीड़ित की ओर से बताया गया कि शादी के बाद लगातार पत्नी की ओर से शारीरिक संबंध बनाए जाने के दौरान या परिवार नियोजन के साधन से इनकार किया गया। इस बारे में जब पीड़ित व्यक्ति को असलियत की जानकारी हुई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। आरोप है कि एचआईवी संक्रमित पत्नी चाहती थी कि उससे पति को एड्स हो जाएगा तो वो बदनाम नहीं होगी। इसलिए उसने शारीरिक संबंध बनाते समय हर बार कंडोम से एतराज किया।

पति के परिवाद पर न्यायालय के आदेश पर माता का थान थाना में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पत्नी, उसके पिता और बहन को आरोपी बनाया है। हालांकि, इस मामले पर पुलिस कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है और जांच को एफआईआर के आधार पर आगे बढ़ाने की बात कही है।पत्नी के खिलाफ परिवाद करने वाले युवक के मुताबिक फरवरी 2023 में आरोपी महिला को एचआईवी हो गया था। महिला ने ART सेंटर से इलाज शुरू करवाया।

आरोपी महिला की पहले इसी सिलसिले में सगाई टूट गई थी। उसके बाद जोधपुर में पीड़ित युवक के परिवार से संपर्क कर सगाई हुई और जल्द शादी का दबाव बनाया गया। जुलाई में शादी के बाद युवक से लगातार पत्नी बिना प्रोटेक्शन के संबंध बनाने की मांग करती रही। पत्नी के एचआईवी घोषित होने की जानकारी मिलने के बाद सबसे पहले पति ने अपनी जांच कराई तो वो उस समय नेगेटिव पाया गया। डॉक्टर ने उसे कहा कि एचआईवी संक्रमित होने का पता किसी पीड़ित से संबंध बनाने के करीब 3 महीने के बाद चलता है। इस दौरान पति ने तय किया की वह इसे उजागर करेगा।

पत्नी के फोन से उस व्यक्ति का नंबर निकलता है। जिससे उसका रिश्ता होकर टूट गया था। वो उसे बताता है कि वह एड्स पीड़ित है और उसके सबूत के रूप में उपचार केंद्र के कागजात भेजता है। इसके बाद पति ने पत्नी से कहा कि उसे कंपनी में नॉमिनेशन के रूप में उसका नाम दर्ज करवाना है। इसलिए कुछ ब्लड इन्वेस्टिगेशन करवाने हैं। इससे वह सकपका गई। उसने अपने परिजनों से कहा तो उसकी बहन को स्वास्थ्य विभाग में काम करती है, वो जोधपुर आ गई।

एफआईआर के मुताबिक पत्नी के परिजन लगातार इस बात को लेकर अड़े रहे कि कोई जांच नहीं होगी, जबकि पति भी अपनी बात पर अड़ गया। इसके चलते 31 अगस्त की रात को पति और पत्नी दोनों की जांच हुई, जिसमें पत्नी एचआईवी पॉजीटिव पाई गई। रिपोर्ट आने के बाद वह अपनी बहन के साथ घर पर कमरे में चली गई। कुछ देर बाद बहन के साथ बाहर निकली तो ट्रॉली बैग साथ में था। पत्नी की बहन ने कहा कि आप लोगों ने जांच करवा कर बहुत गलत किया है। पत्नी और बहन के जाने के बाद जब पीड़ित ने अलमारी संभाली तो शादी के दौरान दिए गए जेवरात भी गायब थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button