रिसाली के दशहरा मैदान में पांच नवम्बर से ग्यारह नवंबर तक से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं रसमय संकीर्तन का आयोजन

रिसाली। दशहरा मैदान रिसाली सेक्टर में 5 नवंबर से 11 नवम्बर तक दोपहर 3 बजे से सन्ध्या 6 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं रसमय संकीर्तन का आयोजन किया गया है।जिसकी कथा वाचक



सुश्री गोपिकेश्वरी देवी वृन्दावन धाम होगी।



पहले 5 नवंबर दिन मंगलवार को वेदीपूजन, गौरणकथा, कथा महात्म्य होगी।6 नवम्बर दिन बुधवार को परिक्षित जन्म, शुकदेव आगमन, वाराह अवतार की कथा होगी।

7 नवम्बर दिन गुरूवार को सती प्रसंग, ध्रुव चरित्र, जड़ भरत कथा होगी।8 नवम्बर दिन शुक्रवार को प्रहलाद चरित्र, वामन अवतार, श्री कृष्ण प्राकट्य महोत्सव की कथा होगी।
9 नवम्बर दिन षनिवार को श्रीकृष्ण बाल लीला, ब्रम्हमोह, गिरिराज पूजन होगा।
10 नवम्बर दिन रविवार को रास, महारास वर्णन, कंसवध, रुखमणी विवाह की कथा होंगी। 11 नवम्बर दिन सोमवार को सुदामा चरित्र, तुलसी वर्षा, गीता पाठ, फुलों की होली, कथा विश्राम, हवन पूर्णाहुति, चढ़ौत्री का कार्यक्रम होगा|