पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ढाबा की आड़ में अवैध धंधा चलाने वाले 2 संचालक रंगे हाथों पकड़े गए

दुर्ग| KGN समेत 02 ढाबा संचालको के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 36(सी) के तहत कार्यवाही की गई। ढाबा में बैठाकर शराब पिला रहे थे। राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र का मामला है। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 04 लोगो पर आबकारी एक्ट की धारा 36(च) के तहत कार्यवाही की गई।



ढाबा बैठाकर शराब पिला रहे ढाबा संचालको 01. योगेश गोस्वामी पिता मनोज गोस्वामी उम्र 30 साल पता हमारा ढाबा देवादा थाना सेमनी राजनांदगांव, 02. राजा धरमानी पिता विनोद धरमानी केजीएन ढाबा देवादा थाना सोमनी जिला राजनांदगांव के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 36(सी) के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया।



इसी प्रकार अभियान कार्यवाही में हमारा पेट्रोल पम्प के पास देवादा में सार्वजनिक स्थान पर पर शराब का सेवन कर रहे 01. वरूण शूर पिता विक्रम शूर निवासी उमरकोटी सनसिटी थाना नेवई जिला दुर्ग, 02. हेमान चावडा पिता स्व 0 सुरेश कुमार चावडा उम्र 25 साल निवासी सेक्टर 06 क्वाटर 05बी सडक 81 थाना भिलाई नगर जिला दुर्ग छ0ग0, 03. तामेश्वर देशमुख पिता घनाराम देशमुख उम्र 19 साल निवासी चंदखुरी थाना पुलगांव जिला दुर्ग, 04. नीलमणी पिता सुखनंदन नेताम उम्र 23 साल निवासी चंदखुरी आाबादीपारा थाना पुलगांव जिला दुग के विरूद्ध धारा 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया, इसी तरह का सतत अभियान कार्यवाही जारी है।
