बिलासपुर
पीएम मोदी की बड़ी सौगात: सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का वर्चुअल लोकार्पण

बिलासपुर | जिले के सुपर मल्टी स्पेशलिटी में हॉस्पिटल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 11 बजे वर्चुअल लोकार्पण किया। अब छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश, ओडिशा, झारखंड के गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को उच्च स्तरीय इलाज मुफ्त में मिलेगा। लिवर, किडनी, फेफड़ा समेत अन्य रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर सेवाएं देंगे। दूर दराज से आने वाले मरीजों के लिए यह हॉस्पिटल वरदान साबित होगा।



अब इलाज करवाने के लिए लोगों को पुणे, हैदराबाद, मुंबई जैसे बड़े शहरों के हॉस्पिटल जाने से मुक्ति मिलेगी। महानगर के हॉस्पिटल की तर्ज पर बिलासपुर में सुविधाएं मिलेंगी। करोड़ रूपए की लागत से कोनी में 10 मंजिल का विशाल अस्पताल का निर्माण किया गया है। इसमें छह सुपर स्पेश्यालिटी के 240 बेड होंगे। शुरूआत में यहां ओपीडी जांच होगी।


