दुर्ग में दिवाली की रात पड़ोसी की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

दुर्ग । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दिवाली की रात एक दर्दनाक घटना घटी। यहां एक युवक की पड़ोसियों ने हत्या कर दी, क्योंकि वह पड़ोस की महिला को टोनही बुलाता था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।



मोहन नगर थाना प्रभारी मोनिका पाण्डेय ने बताया कि मामला थाना अंतर्गत उरला क्षेत्र का है। बीते बुधवार देर रात वहां राजपूत और मानिकपुरी दो पड़ोसियों के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि मामला गाली गलौच से होते हुए हाथापाई तक पहुंच गया।



भूपेंद्र सिंह राजपूत पिता रिषी सिंह राजपूत (50 साल) टंगिया लेकर पड़ोसी को मारने दौड़ा, जिसके बाद खेलदास मानिकपुरी, छम्मन दास मानिकपुरी और सतोषी बाई मानिकपुरी ने भी लाठी डंडा और टंगिया लेकर मारने दौड़े। पुलिस ने सभी संदेहियों को हिरासत में ले लिया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। मामले की जांच जारी है।

सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। मामले की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।