दुर्ग
– दुर्ग में हॉस्टल इंस्ट्रक्टर भर्ती: 18 नवंबर को इंटरव्यू

दुर्ग। समग्र शिक्षा अंतर्गत् 200 सीटर संजीवनी बालिका व संदीपनी बालक छात्रावास संचालित है।



जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा दुर्ग से मिली जानकारी के अनुसार संजीवनी बालिका व संदीपनी बालक छात्रावास हेतु पृथक-पृथक 03-02 अनुदेशक नियुक्त किया जाना है।



अनुदेशक को स्नातक, बीएड (विषय- कला संकाय, विज्ञान, गणित) होना अनिवार्य है।
18 नवंबर 2024 को जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा दुर्ग में सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक साक्षात्कार रखा गया है।
योग्यताधारी अपने प्रमाण पत्र सहित साक्षात्कार में शामिल हो सकते है।