भिलाई में विधायक प्रतिनिधियों के पदों की समाप्ति, प्रशासनिक संरचना में बदलाव

दुर्ग । दुर्ग के भिलाई के वैशाली नगर से बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने मंगलवार को वार्ड, समाज, निगम और प्रशासन सहित विभागों में नियुक्त सभी विधायक प्रतिनिधियों का पद समाप्त कर दिया है।



विधायक के पास लगातार शिकायतें आ रही थीं कि कुछ लोग खुद को विधायक प्रतिनिधि बताकर शहर में गलत कार्य कर रहे हैं। इससे पार्टी की छवि खराब हो रही थी। इसलिए यह निर्णय लिया गया है।



विधायक बनने के बाद विधायक रिकेश सेन ने विधानसभा के सभी वार्ड, क्षेत्र, समाज और निगम में 250 से अधिक विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्ति की थी। रिकेश सेन ने 12 नवंबर की शाम विधायक कार्यालय में एक बैठक बुलाई थी।

विधायक ने कहा कि भले ही उन्होंने पद समाप्त कर दिया है, लेकिन सभी लोग अपनी टीम के साथ पहले की तरह भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे। इस फैसले के बाद शहर से अचानक सैकड़ों ऐसी गाड़ियां गायब हो गईं, जो विधायक प्रतिनिधि का बोर्ड लगाकर घूमती थीं।