ब्रेकिंग
वार्ड नंबर 3 में भव्य ज्योति कलश विसर्जन कार्यक्रम सम्पन्न, महापौर और पार्षद ने लिया माताओं का आशीर्... -बारिश से पहले सभी नालों की साफ सफाई कर लें, शहर में जलभराव की स्थिति नहीं होनी चाहिए, महापौर व आयुक... नगर सेवाएं विभाग अब सेक्टर के बाज़ारों के उन्नयन का करेगा कार्य सूर्या ट्रेजर आइलैंड मॉल द्वारा सरकारी रोड पर गाड़ी ना पार्किंग हो इसलिए बेरियर लगाया गया प्रतिवर्ष बढ़ती पुरुष आत्महत्याओं और कानून के दुरुपयोग के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर में 19 अप्रैल को... निगम अंतर्गत विकास हेतु विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चाएं बीएसपी प्रबंधन ने निगम के विकास कार्यों हेतु ... आंबेडकर जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए सांसद बघेल पद्म पुरस्कारों के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) प्रबंधन समिति की बैठक 16 अप्रैल को खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा रेल लाइन प्रोजेक्ट के सम्बन्ध में भूमि अंतरण, खाता विभाजन, व्यपवर्तन पर प्...
देश

स्विस एयरलाइंस की फ्लाइट में प्राइवेसी विवाद: कपल का वीडियो वायरल, क्रू पर जांच का साया

स्विस इंटरनेशनल के एक विमान में कपल के सेक्स करने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे क्रू के सदस्यों को एयरलाइन की तरफ से जांच और लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

उन पर आरोप है कि उन्होंने कपल की इजाजत के बिना उनके निजी पलों को कैमरे में कैद किया और बाद में उसे बिना उनकी इजाजत के ऑनलाइन लीक भी कर दिया।

ट्रैवल ब्लॉग वन मील के अनुसार यह पूरी घटना स्विस एयरलाइन की फ्लाइट में हुई। बैंकॉक से ज्यूरिख जा रही फ्लाइट नंबर LX181 अपने 12 घंटों के सफर के लिए उड़ान पर थी। उसी यात्रा के दौरान यह कपल सेक्स करते हुए कैमरे में कैद हो गया।

रिपोर्टों के मुताबिक यह कपल अपनी फर्स्ट क्लास सीटों से उठकर चुपचाप पहले फॉरवर्ड गैली में गए और वहां पर वह अंतरंग पलों में व्यस्त हो गए। यह पूरी घटना कॉकपिट के दरवाजे के पास हो रही थी। इसलिए कॉकपिट के दरवाजे के अंदर लगे लाइव कैमरे की मदद से इसे पायलट और अंदर के क्रू सदस्य भी देख सकते थे।

कॉकपिट के दरवाजे पर यह कैमरा इसलिए लगाया जाता है, जिससे कि पायलट के यह पता चलता रहे कि गेट खोलना कब सुरक्षित है कब नहीं। यह एक प्रकार का सुरक्षा कैमरा है। हालांकि इस कैमरे के जरिए किसी भी प्रकार की रिकॉर्डिंग नहीं की जा सकती। इसके जरिए केवल लाइव फीड ही देखी जा सकती थी।

लेकिन इस घटना के दौरान कॉकपिट में बैठे लोगों ने न केवल इसे देखा बल्कि इसे किसी दूसरी डिवाइस के जरिए रिकॉर्ड भी कर लिया। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि जिसने भी यह रिकॉर्डिंग की है वह पायलट था या फिर क्रू का कोई और सदस्य। रिकॉर्डिंग के बाद इस पूरी फुटेज को सोशल मीडिया पर डाल दिया गया।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक एयरलाइन के प्रवक्ता फुहलरोट ने कहा कि लोगों की सहमति के बिना उनकी फिल्म बनाना या फिर इन रिकॉर्डिंग्स को सोशल मीडिया या कहीं और शेयर करना हमारी गाइडलाइंस के खिलाफ है।

यह हमारे नियमों का उल्लंघन करता है। इस वीडियो के लीक होने और फिर वायरल होने के बाद एयरोप्लेन में प्रायवेसी को लेकर बातें तेज हो गई है। हालांकि स्विस एयरलाइंस ने इस घटना की जांच का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button