ब्रेकिंग
नक्सलियों के सामूहिक आत्मसमर्पण पर दोगुना इनाम डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर नवा रायपुर में अम्बेडकर चौक पर उमड़ा जनसैलाब बिना अनुमति नलकूप खनन करते दो बोर गाड़ी जब्त ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़: दुर्ग पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, नगदी व मोबाइल स... दुर्ग जिले में बड़ा हादसा: नहर में डूबे मंत्रालय के दो कर्मचारी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य पूजा अर्चना और 201 किलो लड्डू का भोग, हजारों भक्तों ने लिया प्रसाद आयुक्त ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुँचे कलेक्टरेट परिसर में स्थित डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुम... 8 साल की मासूम बच्ची का अपहरण, घर के आंगन से अज्ञात युवक उठा ले गया – पुलिस की स्पेशल टीम कर रही तला... धरनारत शिक्षिका को बिच्छू ने डंसा, हालत गंभीर – 4 महीने से बीएड शिक्षकों का प्रदर्शन जारी
दुर्ग

रात्रि गश्त के दौरान मोटर सायकल चोरी का आरोपी नाबालिक विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार।

दुर्ग | पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग, (भापुसे), दुर्ग रेंज जिला दुर्ग के द्वारा चोरी गए वाहनों की शीघ्र पतासाजी हेतु सशक्त एप का लॉन्च किया गया है जिसके अंतर्गत संदिग्ध मोटर सायकल/कार के बारे में तत्काल पतासाजी की जा सकती है। इसी को मद्देनजर रखते हुए चोरी गए|

वाहनों की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक  जितेंद्र शुक्ला (भापुसे) के द्वारा निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  सुखनंदन राठौर (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक छावनी  हरीश पाटिल (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुरानी भिलाई महेश कुमार ध्रुव के नेतृत्व में भिलाई 03 स्टाफ द्वारा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों व रात्रि गश्त के दौरान संदिग्ध अवस्था में दिखाई देने वाले वाहनों के जानकारी लेने हेतु लगाया गया था।

दिनांक 12.12.2024 को थाना पुरानी भिलाई क्षेत्रांतर्गत रात्रि गश्त के दौरान एक संदिग्ध नाबालिक को ऐश्वर्या गैस एजेंसी ,उम्दा रोड  के पास पकड़ा गया था जिसे भिलाई 03 पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ किया गया जिसने बताया कि वह  गैस एजेंसी से लगे घर में कैमरा चोरी करने  आया  है|

जिसके पास से  एक  मोटर साइकिल , कैची, पेचकस, पलाश मिला  जिस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक महेश ध्रुव द्वारा उप निरीक्षक संकल्प राय व आरक्षक काशीराम बरेठ  को थाना पुरानी भिलाई के सीसीटीएनएस आपरेटर आर. दीपक कुमार मंडावी क 1531 के माध्यम से संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा बताए गए|

चोरी के वाहन पैशन प्रो कसी जी 07 ए की 4346 के संबंध में  पुलिस महानिरीक्षक  रामगोपाल गर्ग (भापुसे), दुर्ग रेंज जिला दुर्ग द्वारा लांच किये गए (सशक्त एप) से जानकारी चाहने हेतु निर्देशित किया गया था। जो उक्त मोटर सायकल भवानी सिंह पिता रामनिवास नेहरा निवासी एसोसिएट रोड कैरियर्स लिमिटेड गुरूद्वारा के पास खुर्सीपार के नाम से पंजीकृत है जो थाना खुर्सीपार क्षेत्र से दिनांक 25.06.2024 को बीएसएनएल एक्सचेंज आफिस के बाहर न्यू खुर्सीपार से चोरी होना पाया गया। जिसकी थाना खुर्सीपार में अपराध क्रमांक 134/2024 दिनांक 26.06.2024 को पंजीबद्ध किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button