ब्रेकिंग
कुत्ता खरीदने के लिए पैसे न मिलने पर बेटे ने की मां की हत्या, पत्नी पर भी किया हमला मोबाइल पर बात करते वक्त फिसली छात्रा, रुद्री नहर में गिरी; दो युवकों ने बचाई जान दुर्ग में 25 अप्रैल को प्लेसमेंट कैंप, 103 पदों पर होगी भर्ती -बाजार व राजस्व प्रभारी चंद्रशेखर चन्द्राकर ने अधिकारियों के साथ किया गंजमण्डी व्यवसायिक परिसर का औच... लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार चालक ने दो खड़ी गाड़ियों को मारी टक्कर, पुलिस ने दर्ज किया मामला दुर्ग केंद्रीय जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की मौत, कई दिनों से था बीमार प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 25 अप्रैल को - निजी क्षेत्र के 103 पदों पर होगी भर्ती स्वास्थ विभाग में 38 विज्ञापित पदों के लिए सूची जारी - 26 अप्रैल तक दावा आपत्ति आमंत्रित सेल्फ एम्प्लोएड टोईलर में प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक आमंत्रित हरियाली बढ़ाने और जल संरक्षण के लिए सभी विभाग प्रमुखों को दिए निर्देश
दुर्ग

संयुक्त जिला दुर्ग और बेमेतरा में आयोजित हुआ 5 दिवसीय ट्रेकिंग सह प्रकृति अध्ययन शिविर

दुर्ग | भारत स्काउट्स गाइड्स रोवर रेंजर वरिष्ठ स्काउटर गाइडर का जिला दुर्ग एवं बेमेतरा के संयुक्त तत्वाधान में ट्रेकिंग सह प्रकृति अध्ययन हाईक दुर्ग संभाग के जे. डी. आर.एल. ठाकुर एवं जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर  अरविंद मिश्रा, लिँक अधिकारी  तनवीर अकील के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष  अशोक देशमुख के नेतृत्व में आयोजित हुआ।

राज्य उपाध्याक्ष  सुनीता संजय बोहरा एवं जिला मुख्य आयुक्त  जीत यादव के मार्ग दर्शन   में हर्राठेमा के विकास खंड शिक्षा अधिकारी  जंयसिग भारद्वाज, संरपच जितेन्द्र यादव की उपस्थिति में शिविर के शुभारंभ  के पश्चात रानी माई  देवी के दर्शन के लिए 08 कि- मी पैदल हाईक के बाद प्रथम दिन हर्राठेमा में रात्रि विश्राम किए ।

दूसरे दिन प्रातः8-00 बजे बेलोदा के लिए प्रस्थान हुए।  पहाड पर्वत सुन्दर दृश्य देखतें हुए 15 कि मी की दूरी तय कर अपनी मंन्जिल  तक पहुंचे ।

तीसरे दिन सुबह प्रातः 8-00 बजे बडंभूम के लिए प्रस्थान हुए रास्ते में गांव का सर्वे खान पान रहन सहन  जनसंख्या का आकलन  करते हुए  जंगल की ओर बडे उत्साह से मज़ा लेते हुए बडभूम पहुंचे जहां स्काउटिगं  के बारे में ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई । भोजन के पश्चात कैंप फायर में रंगारग प्रस्तुति दी गई ।

चौथे दिन बडभूम से नारागाव के लिए सुबह 8-00 बजे पेटेचुआ जंगल भ्रमण हेतु प्रस्थान किए। 12–00 तक सियादेवी मंदिर परिसर पहुंचे जहां दुर्ग जिला के गायत्री परिवार के सदस्य एवं मंदिर ट्रस्ट के प्रतिनिधि की उपस्थिति में युवा दिवस मनाया गया । स्वामि विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए स्काउट और गाइड ने जयंती मनाई । गायत्री परिवार ने स्कार्फ और मोमेंटो द्वारा स्काउटर गाइडर और बच्चों का सम्मान किया ।

 

सियादेवी माता रानी के परिसर में भोजन के पश्चात दर्शन करवाया गया उसके पश्चात् पैदल चलते हुए शा. हाई स्कूल नारागाव पहुंचे रात्रि में  ग्रेड  कैम्प फायर रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुति के बाद विश्राम किए।

पांचवे दिन प्रातः सर्व धर्म प्रार्थना सभा में  मंदिर ट्रस्ट के सदस्य, सरपंच आये और बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किए फिर ध्वजारोहण के बाद स्काउटिगं के बारे में जानकारी दिया गया दोपहर भोजन के बाद झलमला , गंगा मैया का दर्शनलाभ लेकर आनंद पूर्वक  सहकुशल अपने अपने गंतव्य की ओर  प्रस्थान हुए।

शिविर संचालक एवं क्वाटर मास्टर  नीरज कुमार  साहू सीनियर स्काउटर  बी. डी. वैष्णव, अमित क्षत्री, जिला संगठन आयुक्त स्का.  बालक दास राऊत, फनेन्द लोधी , जिला संगठन आयुक्त  गा. अमीता हरमुख,  विकास खंड सचिव,  देवेंद्र देवांगन,  अनिल साहू,  कल्पना शुक्ला,  रेखा शर्मा,  दुर्गेश शुक्ला, रिजवाना शेख,  ललिता अम्बाडारे , संजय कुमार कोसले,

गौकरण पाटिल , जोगीराम वर्मा,  कृष्ण कुमार वर्मा,  राधा वर्मा,  रामेश्वरी साहू, विनिता  खलखो , प्रिया, रोवर रेंजर जीत कुमार यादव, ए अमृत राव, टामन साहू,  निकिता, युवांक साहू, तुषार साहू, प्रेम सागर आकृति ,तनु देशमुख, राधिका साहू, राखी निषाद,राधारानी साहू, निधि साहू, टिनू वास,आलोक यादव, सूरज साहू, चित्रा यादव, आदि के परिश्रम से यह कैम्प सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

साथ ही इस कार्यक्रम में हमें हर्राठेमा, बलोदा, बडभूम, नारागाव के प्राचार्य एवं शिक्षकों का पूर्ण सहयोग मिला । इस सहयोग के लिए हम जिला संघ बालोद के DOC गाइड  चंद्राकर मैडम, सचिव  गजेंद्र सर का आभार व्यक्त करते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button