BIG BREAKING: बलौदा बाजार हिंसा मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

रायपुर।बलौदा बाजार हिंसा मामले में 17 अगस्त से रायपुर जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहरदौड़ गई है।





गौरतलब है कि बलौदा बाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था और वे पिछले छह महीने से रायपुर जेल में बंद थे। उनके वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी, जिस पर आज फैसला सुनाया गया।




समर्थकों में जश्न, कांग्रेस ने किया स्वागत
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देवेंद्र यादव के समर्थकों ने इसे न्याय की जीत बताया और उनके रिहाई की खुशी में जश्न मनाया। कांग्रेस नेताओं ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित कार्रवाई बताते हुए कहा कि देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी अन्यायपूर्ण थी और न्यायालय से उन्हें राहत मिल गई है।
जल्द जेल से होगी रिहाई
अब कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद विधायक देवेंद्र यादव को **जल्द ही रायपुर जेल से रिहा किया जाएगा । कांग्रेस कार्यकर्ता और उनके समर्थक उनकी वापसी को लेकर उत्साहित हैं और उनके स्वागत की तैयारियां कर रहे हैं।