पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सात जुआरी गिरफ्तार, 1.02 लाख रुपये जब्त

रायपुर | रायपुर पुलिस ने जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अभनपुर के खोरपा गांव में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारा। इस कार्रवाई में सात जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है।





पुलिस ने 1,02,900 रुपये नकद, सात मोबाइल, सात मोटरसाइकिल और एक क्रेटा कार जब्त की है, जिनकी कुल कीमत करीब 11 लाख रुपये बताई जा रही है।




पुलिस के मुताबिक, एंटी क्राइम और साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि खोरपा स्थित नाले के पास कुछ लोग ताश के पत्तों पर दांव लगा रहे हैं।
सूचना के आधार पर अभनपुर थाना और एंटी क्राइम यूनिट की संयुक्त टीम ने रेड की और सात जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में विवेक पटेल, गोविंदापुरी गोस्वामी, सत्यम सेन, अशोक जांगड़े, रमेश चंद्राकर, महेश सिन्हा और राहुल ध्रुव शामिल हैं।
इनके खिलाफ जुआ अधिनियम और छत्तीसगढ़ राज्य जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आगे भी जुआरियों और सट्टेबाजों पर सख्त कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं।