ब्रेकिंग
सेल्फ एम्प्लोएड टोईलर में प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक आमंत्रित हरियाली बढ़ाने और जल संरक्षण के लिए सभी विभाग प्रमुखों को दिए निर्देश प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2.0 के संबंध में बैठक सम्पन्न नई दिल्ली में जी कामेश्वर ने जीता एक रजत व एक कांस्य पदक सांसद विजय बघेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किया सर्वेक्षण मोर आवास मोर अधिकार भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर की जयंती पर परिचर्चा का आयोजन हुआ जेपी प्रतिष्ठान रूआबांधा में CGPSC परीक्षा घोटाला: CBI की छापेमारी से मचा हड़कंप, 5 ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई, कई सबूत बरामद जितेन्द्र शुक्ला,(भापुसे) पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा यातायात मुख्यालय, नेहरू नगर का वार्षिक किया गय... दुर्ग में शराब तस्करी का पर्दाफाश: लाल-नीली बत्ती लगी SUV से 87 हजार की अवैध शराब जब्त, आरोपी फरार दुर्ग रेंज में नवीन आपराधिक कानूनों पर तीन दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण सम्पन्न
छत्तीसगढ़

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग: रायपुर में क्रिकेट का महासंग्राम

रायपुर: क्रिकेट प्रेमियों के लिए शानदार खबर! छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में *इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टूर्नामेंट* का आगाज *8 मार्च* से होने जा रहा है। टूर्नामेंट के लिए *इंडिया और इंग्लैंड मास्टर्स* की टीमें रायपुर पहुंच चुकी हैं। इंडिया मास्टर्स की कमान क्रिकेट के भगवान *सचिन तेंदुलकर* संभालेंगे, जबकि उनके साथ *युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान* जैसे दिग्गज खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे।

*स्टेडियम में तैयारियां जोरों पर*

शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम इस बड़े आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार हो रहा है। कलेक्टर *गौरव सिंह* और पुलिस अधीक्षक *लाल उम्मेद सिंह* ने सुरक्षा और अन्य तैयारियों का जायजा लिया। वीआईपी गैलरी, दर्शकों के बैठने की व्यवस्था, पार्किंग और मेडिकल सुविधाओं पर खास ध्यान दिया जा रहा है।

*मैच शेड्यूल*

*8, 10, 11, 12, 13, 14 और 16 मार्च* को टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले भी रायपुर में ही होंगे।

*दिग्गजों का महामुकाबला*

इस टूर्नामेंट में दुनिया के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें शामिल हैं:

*सचिन तेंदुलकर* (भारत)

*ब्रायन लारा* (वेस्टइंडीज)

*कुमार संगकारा* (श्रीलंका)

-*इयोन मोर्गन* (इंग्लैंड)

*जैक कैलिस* (दक्षिण अफ्रीका)

युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान (भारत)

क्रिकेट फैंस के लिए यह एक **ऐतिहासिक मौका** होगा जब वे अपने पसंदीदा दिग्गजों को एक बार फिर खेलते देख सकेंगे। भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।

क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट किसी उत्सव से कम नहीं होगा। अगर आप क्रिकेट के फैन हैं, तो रायपुर स्टेडियम में जाकर इस रोमांचक टूर्नामेंट का हिस्सा बन सकते हैं!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button