खेलते वक्त दीये की आग से झुलसी 6 साल की बच्ची की मौत

रायपुर | रायपुर के प्रतिष्ठित रायचा परिवार में एक दुखद हादसा घटित हुआ, जिसमें 6 साल की बच्ची ईशिका रायचा की मौत हो गई।





घटना उस समय हुई जब बच्ची अपने घर पर खेल रही थी और खेलते वक्त दीये की आग से झुलस गई। इलाज के दौरान रविवार को बच्ची ने दम तोड़ दिया।




यह घटना रायपुर के सन सिटी इलाके में रहने वाले राजेंद्र कुमार मगन भाई रायचा के घर पर हुई। ईशिका, जो चिराग रायचा की बेटी और रायचा परिवार की पोती थी, 10 मार्च को शाम करीब 7:30 बजे घर में खेल रही थी।
खेलते-खेलते वह जलते हुए दीये के पास चली गई और दीये की लौ से उसकी ड्रेस के पिछले हिस्से में आग लग गई।
जब तक बच्ची ने शोर मचाया और परिवार के सदस्य उसे बचाने के लिए दौड़े, आग तेजी से उसकी ड्रेस में फैल चुकी थी। परिवार के लोगों ने कंबल से आग बुझाई और उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे।
दो दिन तक इलाज के बाद ईशिका को रायपुर के एक निजी अस्पताल में दाखिल किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी दुखद मौत हो गई।
परिवार में इस हादसे से कोहराम मच गया है और इलाके में भी शोक की लहर दौड़ गई है।