ब्रेकिंग
कुत्ता खरीदने के लिए पैसे न मिलने पर बेटे ने की मां की हत्या, पत्नी पर भी किया हमला मोबाइल पर बात करते वक्त फिसली छात्रा, रुद्री नहर में गिरी; दो युवकों ने बचाई जान दुर्ग में 25 अप्रैल को प्लेसमेंट कैंप, 103 पदों पर होगी भर्ती -बाजार व राजस्व प्रभारी चंद्रशेखर चन्द्राकर ने अधिकारियों के साथ किया गंजमण्डी व्यवसायिक परिसर का औच... लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार चालक ने दो खड़ी गाड़ियों को मारी टक्कर, पुलिस ने दर्ज किया मामला दुर्ग केंद्रीय जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की मौत, कई दिनों से था बीमार प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 25 अप्रैल को - निजी क्षेत्र के 103 पदों पर होगी भर्ती स्वास्थ विभाग में 38 विज्ञापित पदों के लिए सूची जारी - 26 अप्रैल तक दावा आपत्ति आमंत्रित सेल्फ एम्प्लोएड टोईलर में प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक आमंत्रित हरियाली बढ़ाने और जल संरक्षण के लिए सभी विभाग प्रमुखों को दिए निर्देश
दुर्ग

-नगर निगम राजस्व विभाग टीम कर रही रिकॉर्ड तोड़ राजस्व वसूली,छुट्टी के दिन शनिवार व रविवार को भी टैक्स काउंटर खुला रहेगा

दुर्ग | नगर निगम में विगत कुछ दिनों में करोड़ों रुपए की टैक्स वसूली करने का रिकॉर्ड बनाया है। बीते कुछ सालों से दुर्ग निगम की टैक्स वसूली का काम प्राइवेट एजेंसी के द्वारा किया जा रहा था। कंपनी का ठेका समाप्त होते ही यह कार्य दुर्ग नगर निगम ने अपने हाथों में ले लिया।राजस्व विभाग टीम ने लगभग 39 करोड़ राजस्व वसूली में से 30 करोड़ से अधिक राजस्व वसूल किया जा चुका है।

मार्च के आखिर तक और अधिक राजस्व वसूली होने की संभावना है। शहर सरकार की महापौर  अलका बाघमार एवं आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर राजस्व अधिकारियों की टीम राजस्व वसूली से बड़ी रकम एकत्र कर रही है. बकायादारों के घरों में लगातार दस्तक दी जा रही है |

इसके अलावा बड़े व्यापारी एवं सालों से टैक्स न जमा करने वालों के पास भी निगम की टीम लगातार पहुंची है।मार्च के महीने में बकाया टैक्स देने के लिए निगम में बकायादारो की भीड़ देखने को मिल रही है जिस तेजी से टैक्स वसूली का कार्य किया जा रहा है। अब तक 39 करोड़ के लक्ष्य में 30 करोड़ से अधिक की भी हो चुकी है वसूली।

घर घर जाकर भी सहायक राजस्व अधिकारी के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक वार्डो में वसूली का कार्य कर रहे है। बकाया टैक्स पटाने सैकड़ो की संख्या में रोजाना बकायादार पहुंच रहे हैं निगम के टैक्स काउंटर पर।माना जा रहा है कि मार्च के आखिरी दिनों तक लक्ष्य की पूर्ति की जा सकेगी।टैक्स वसूली का कार्य शनिवार और रविवार भी टैक्स वसूली का काम चालू रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button