ब्रेकिंग
राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ – रहटादह का 61 वां वार्षिक महाअधिवेशन डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह आयोजन 11 से 14 अप्रैल,मुख्य अथिति मेयर अलका बाघमार हुई शामिल कलेक्टर ने सुशासन संध्या चौपाल का किया अवलोकन जिले में बाल विवाह रोकने की कार्रवाई सफल, 16 वर्षीय बालिका का विवाह रोका गया अपने धर्म रक्षा के प्रति सच्चा सेवक बने,गजेंद्र यादव श्रद्धालुओं से मुलाकात कर जन्मोत्सव की दी बधाई गृह ग्राम दोनर बजरंग चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की ... एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर बनाने वाली कंपनी में विस्फोट,कई कर्मचारी घायल वाहन चालकों के लिए हेलमेट, सीटबेल्ट के उपयोग व लायसेंस एवं बीमा होना जरूरी- न्यायमूर्ति श्री अभय मनो... नागरिकों की शिकायते सुनने टोल फ्री नंबर 1800 233 0788 सेवा में डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार
दुर्ग

अटल परिसर निर्माण कार्य स्थल का आयुक्त ने किया अफसरो के साथ निरीक्षण,कहा शीघ्र निर्माण कार्य मे बाधित बेजा कब्जा को हटवाने दिए निर्देश

दुर्ग/  नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत सुआ चौक ठगड़ा बांध के पास भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में शासन द्वारा प्रारंभ किये गये योजना अनुसार अटल परिसर का निर्माण किया जाना है।

इस क्रम में आज कमिश्नर सुमित अग्रवाल द्वारा कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी,सहायक अभियंता राजेन्द्र ढाबाले,उपअभियंता करण यादव की मौजूदगी में अटल परिसर निर्माण कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया।इस दौरान कमिश्नर ने अटल परिसर योजना अंतर्गत परिसर का निर्माण समयसीमा गुणवक्ता पूर्ण किया जाना है।

उन्होंने प्रस्तावित निर्माण स्थल में स्थित बेजा कब्जा,झपडी को शीघ्र हटवाने हेतु निर्देश दिये।उन्होंने उपलब्ध स्थल के अनुसार ले आउट तैयार करने हेतु निर्देश दिए। अटल परिसर निर्माण प्रारंभ किया जाना है|

बता दे कि नगर निगम द्वारा जेल तिराहा के पास सुआ चौक के समीप इस भव्य परिसर का निर्माण किया जाएगा।बागवानी निर्माण, और अटल जी की कविताओं का संगीतमय गायन,अटल जी की महत्वपूर्ण घटनाओं व राष्ट्र निर्माण सहित उनकी भूमिका एवं उपलब्धियों को प्रभावित करने के लिए गैलरी का भी निर्माण किया जाना है।जिससे आम जनता एवं भावी पीढ़ी प्रेरणा प्राप्त कर सके ये सब शामिल रहेगा।

परिसर के मध्य अटल बिहारी वाजपेयी की 9 फीट ऊंची आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 50 लाख रुपये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button