ब्रेकिंग
कलेक्टर ने सुशासन संध्या चौपाल का किया अवलोकन जिले में बाल विवाह रोकने की कार्रवाई सफल, 16 वर्षीय बालिका का विवाह रोका गया अपने धर्म रक्षा के प्रति सच्चा सेवक बने,गजेंद्र यादव श्रद्धालुओं से मुलाकात कर जन्मोत्सव की दी बधाई गृह ग्राम दोनर बजरंग चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की ... एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर बनाने वाली कंपनी में विस्फोट,कई कर्मचारी घायल वाहन चालकों के लिए हेलमेट, सीटबेल्ट के उपयोग व लायसेंस एवं बीमा होना जरूरी- न्यायमूर्ति श्री अभय मनो... नागरिकों की शिकायते सुनने टोल फ्री नंबर 1800 233 0788 सेवा में डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार अपर कलेक्टरों के मध्य कार्यों का विभाजन प्याऊ घर की सुविधा मिलने से लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल उपलब्ध होता है,स्वयंसेवी संस्थाओं ने हमेशा...
दुर्ग

रामनवमी पर 210 वर्ष प्राचीन राम मंदिर से निकलेगी भव्य शोभायात्रा, शहर होगा राममय

दुर्ग । शहर के गांधी चौक, सदर बाजार स्थित अति प्राचीन सीताराम पंचायती मंदिर में श्रीराम जन्मोत्सव पूरे श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस दो दिवसीय श्रीराम जन्मोत्सव की शुरुआत 6 अपै्रल से होगी। दूसरे व अंतिम दिन 7 अप्रैल को दोपहर 4 बजे मंदिर से श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में प्रभु श्रीराम की छायाचित्र व चरण पादुका एक सुसज्जित खुले रथ पर विराजमान किए जाएंगे।

यह शोभायात्रा पूरे शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करेगी और अंत में वापस मंदिर पहुंचकर समापन होगा। प्रभु श्रीराम के भव्य शोभायात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है। फलस्वरुप विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों द्वारा शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत करने की तैयारी है।

शोभायात्रा में जनप्रतिनिधियों के अलावा श्रद्धालू बड़ी संख्या में शामिल होंगे। शोभायात्रा गुजरने वाले मार्गों पर भगवाध्वज व तोरण पताका से विशेष साज-सज्जा की जा रही है। जिससे श्रीराम के शोभायात्रा के दिन पूरा शहर राममय रहेगा। उक्ताशय की जानकारी देेते हुए श्री सीताराम पंचायती मंदिर समिति अध्यक्ष व नगर निगम के सभापति श्याम शर्मा ने बताया कि श्री सीताराम पंचायती मंदिर 210 वर्ष प्राचीन मंदिर है।

मंदिर में प्रतिवर्ष रामनवमींं का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। श्रीराम जन्मोत्सव की शुरुआत 6 अप्रैल से होगी। इस दिन सुबह 8 बजे बंगाली कलाकार राम मंदिर की 108 परिक्रमा करेंगे।

दोपहर 12 बजे महाआरती उपरांत महाप्रसादी (भंडारा) का आयोजन किया गया है। 7 अप्रैल को दोपहर 4 बजे प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा की तैयारी में श्री सीताराम पंचायती मंदिर के पदाधिकारियों के अलावा श्री सीताराम पंचायती महिला मंडल व अन्य श्रद्धालु जुटे हुए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button