दर्दनाक सड़क हादसा: ब्रेकर पर बाइक से गिरने के बाद 12 साल की बच्ची की ट्रेलर से कुचलकर मौत

भिलाई | शहर में एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में 12 वर्षीय पायल पटेल की मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार शाम को पुरानी भिलाई-तीन थाना क्षेत्र के डुंडेरा चौक के पास हुआ, जब पायल अपने चाचा सोमलाल पटेल के साथ बाइक से अपने घर लौट रही थी।





जानकारी के अनुसार, पायल अपने दादा के गांव पगबंदी में आयोजित जवारा पूजा में शामिल होने गई थी। शाम करीब 6 से 7 बजे के बीच वह अपने चाचा के साथ बाइक से घर लौट रही थी। उमदा मोड़ के पास अचानक एक स्पीड ब्रेकर पर बाइक उछली और पायल संतुलन खो बैठी, जिससे वह सड़क पर गिर गई। दुर्भाग्यवश, पीछे से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रेलर उसे कुचलते हुए निकल गया।




ट्रेलर चालक मौके से फरार
दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, सुपेला भेजा गया, जहां बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
परिजनों में मातम, कार्रवाई की मांग
मृतिका के दादा संतराम पटेल ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए ट्रेलर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सड़क पर अचानक बनाए गए ब्रेकर और तेज रफ्तार वाहनों की वजह से इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
पुलिस जुटी जांच में
पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रेलर और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है।