जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में शहीद दिनेश मिरानिया को भाजपा छत्तीसगढ़ ने दी श्रद्धांजलि, आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

रायपुर/पहल्गाम: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रायपुर निवासी श्री दिनेश मिरानिया के शहीद होने पर पूरे छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ परिवार की ओर से शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।



भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिनेश मिरानिया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिजनों को इस दु:खद घड़ी में संबल प्रदान करें। पार्टी की ओर से कहा गया कि शहीद की यह कुर्बानी देश कभी नहीं भूलेगा।




घटना की निंदा करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि निर्दोष पर्यटकों पर हमला कर मानवता को शर्मसार करने वाले कायर आतंकी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। यह कायराना हरकत न केवल निंदनीय है, बल्कि यह हमारे राष्ट्रीय एकता और अखंडता पर हमला है। पूरा देश इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।
शहीद दिनेश मिरानिया के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस दौरान स्थानीय प्रशासन, भाजपा के वरिष्ठ नेता, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं आम नागरिकों ने भी श्रद्धांजलि दी और शहीद के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।
सरकार की ओर से यह आश्वासन भी दिया गया है कि हमले में शामिल एक भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।