दुर्ग
दुर्ग में नए SSP विजय अग्रवाल का एक्शन मोड — लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई, कई थानेदारों के तबादले

दुर्ग | दुर्ग जिले के नव नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) विजय अग्रवाल ने पदभार संभालते ही लापरवाह पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त रवैया अपनाया है। पहले ही गांजा चोरी के मामले में निलंबित कॉन्स्टेबल को बर्खास्त करने के बाद, अब उन्होंने जुआ प्रकरण में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी महेश ध्रुव को लाइन अटैच कर दिया है। महेश ध्रुव पुरानी भिलाई थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ थे।




इसके साथ ही SSP विजय अग्रवाल ने चार निरीक्षक और दो उप निरीक्षकों के तबादले का आदेश भी जारी किया है, जिससे जिले में पुलिस महकमे में हलचल मच गई है।




- अम्बर सिंह भारद्वाज – खुर्सीपार से स्थानांतरित होकर पुरानी भिलाई थाना प्रभारी बने।
- मोनिका पाण्डेय – पुलिस लाइन से स्थानांतरित होकर छावनी थाना प्रभारी बनीं।
- प्रमोद रूसिया – पुलिस लाइन से स्थानांतरित होकर प्रभारी सायबर सेल नियुक्त।
- वंदिता पानिकर – विशेष शाखा से स्थानांतरित होकर खुर्सीपार थाना प्रभारी बनीं।
- चेतन चंद्राकर – छावनी से पुलिस लाइन में स्थानांतरित।
- महेश्वर लाल देवांगन – पदमनाभपुर थाना से स्थानांतरित होकर प्रभारी जिला विशेष शाखा बने।
- SSP ने पुलिसिंग में अनुशासन और जवाबदेही लाने का संकेत दिया।
- लगातार दो बड़ी कार्रवाइयों से पुलिस विभाग में सक्रियता बढ़ी।
- आमजन में अपराध नियंत्रण को लेकर प्रशासन की गंभीरता का संकेत।