
दुर्ग | भिलाई की पॉश मानी जाने वाली ग्रीन वैली कॉलोनी में अवैध गतिविधियों का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कॉलोनी में एक मकान को OLX जैसे प्लेटफॉर्म पर घंटे और दिन के हिसाब से किराए पर दिया जा रहा था, जिससे कॉलोनीवासी परेशान थे और उन्हें अश्लील गतिविधियों और पोर्न वीडियो निर्माण की भी आशंका थी।





बिल्डिंग ई-6 में स्थित इस मकान की संदिग्ध गतिविधियों को लेकर जब कॉलोनीवासियों को शक हुआ, तो एक दंपति ने खुद ग्राहक बनकर जाल बिछाया और कमरे की बुकिंग की। रात में उन्होंने कॉलोनी के अन्य लोगों और स्मृतिनगर पुलिस के साथ मकान पर दबिश दी, लेकिन उससे कुछ देर पहले ही वहां रुका हुआ कपल भाग चुका था।




पुलिस को मौके से एक युवक (रायगढ़ निवासी) को हिरासत में लिया गया है। मकान के अंदर से 15 से ज्यादा बंद मोबाइल फोन, हिडन कैमरे और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गईं। कॉलोनीवासियों का कहना है कि यह मकान लंबे समय से ‘होटल’ की तरह उपयोग हो रहा था, जिसमें अज्ञात युवक-युवतियां कुछ घंटों के लिए आकर रुकते थे।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मकान मालिक खुद को रेलवे का कर्मचारी बताता है और उसने कमरा देने का काम एक नाबालिग लड़के के जिम्मे सौंपा था, जो चाबी और डीलिंग का काम करता था।
फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और मकान मालिक से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।