ब्रेकिंग
सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर मे तत्काल हुआ राशन कार्ड व श्रम कार्ड निराकरण मोबाईल छिनकर भागने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 15 जुआरी गिरफ्तार – 1.24 लाख रुपये नकद बरामद भिलाई: कपल को रूम देकर पोर्न वीडियो शूटिंग की आशंका, पुलिस ने मारा छापा ट्रकों की भीषण टक्कर के बाद लगी आग, जलकर चालक की दर्दनाक मौत भीषण गर्मी में रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, 5 मई को कई ट्रेनें रद्द, कई घंटों की देरी से चल रही ... जनता की समस्या का समयबद्ध समाधान सुशासन तिहार का उद्देश्य: कलेक्टर अभिजीत सिंह निर्वाचन आयोग जल्द लॉन्च करेगा एकल-बिंदु ऐप, बेहतर यूआई यूएक्स के साथ 40 से अधिक आईटी ऐप्स होंगे शाम... राहुल गांधी के संघर्ष की हुई जीत,मोदी सरकार को जातिगत जनगणना के लिए करनी पड़ी घोषणा-आकाश कन्नौजिया आवेदनों का समाधान करने आज 5 मई से 06 वार्डो में लगेंगे शिविर
भिलाईरायपुर

भिलाई: कपल को रूम देकर पोर्न वीडियो शूटिंग की आशंका, पुलिस ने मारा छापा

दुर्ग | भिलाई की पॉश मानी जाने वाली ग्रीन वैली कॉलोनी में अवैध गतिविधियों का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कॉलोनी में एक मकान को OLX जैसे प्लेटफॉर्म पर घंटे और दिन के हिसाब से किराए पर दिया जा रहा था, जिससे कॉलोनीवासी परेशान थे और उन्हें अश्लील गतिविधियों और पोर्न वीडियो निर्माण की भी आशंका थी।

बिल्डिंग ई-6 में स्थित इस मकान की संदिग्ध गतिविधियों को लेकर जब कॉलोनीवासियों को शक हुआ, तो एक दंपति ने खुद ग्राहक बनकर जाल बिछाया और कमरे की बुकिंग की। रात में उन्होंने कॉलोनी के अन्य लोगों और स्मृतिनगर पुलिस के साथ मकान पर दबिश दी, लेकिन उससे कुछ देर पहले ही वहां रुका हुआ कपल भाग चुका था।

पुलिस को मौके से एक युवक (रायगढ़ निवासी) को हिरासत में लिया गया है। मकान के अंदर से 15 से ज्यादा बंद मोबाइल फोन, हिडन कैमरे और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गईं। कॉलोनीवासियों का कहना है कि यह मकान लंबे समय से ‘होटल’ की तरह उपयोग हो रहा था, जिसमें अज्ञात युवक-युवतियां कुछ घंटों के लिए आकर रुकते थे।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मकान मालिक खुद को रेलवे का कर्मचारी बताता है और उसने कमरा देने का काम एक नाबालिग लड़के के जिम्मे सौंपा था, जो चाबी और डीलिंग का काम करता था।

फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और मकान मालिक से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button