चारधाम यात्रा के दौरान बड़ा हादसा: उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर क्रैश, 5 की मौत, 2 घायल

देहरादून | उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के बीच एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। उत्तरकाशी जिले में गुरुवार को एक सात सीटर हेलिकॉप्टर गंगोत्री के पास भागीरथी नदी के नजदीक नाग मंदिर के नीचे क्रैश हो गया। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।







यह हेलिकॉप्टर प्राइवेट कंपनी एरो ट्रिंक का बताया जा रहा है। दुर्घटना के बाद पुलिस, आर्मी फोर्स, आपदा प्रबंधन (QRT), 108 एंबुलेंस वाहन, और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है।




तहसीलदार भटवाड़ी, BDO भटवाड़ी, और राजस्व विभाग की टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना की गई हैं। घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए निकटतम अस्पताल पहुंचाया गया है।
मौसम बना हादसे की वजह?
गौरतलब है कि उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम बेहद खराब बना हुआ है। मौसम विभाग ने कई जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। चारधाम यात्रा मार्गों पर भी जगह-जगह बारिश और ओलावृष्टि की खबरें सामने आई हैं। प्रारंभिक जांच में खराब मौसम को दुर्घटना की संभावित वजह माना जा रहा है।
प्रशासन ने जताया शोक, जांच के आदेश
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों और राज्य सरकार ने गंभीर चिंता और शोक व्यक्त किया है। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई है।
राज्य सरकार ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं और चारधाम यात्रा के दौरान हेलिकॉप्टर संचालन में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।